कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कल दूसरे चरण के तहत 30 सीटों पर वोटिंग होनी है. इनमें बांकुड़ा, पूर्व मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर और दक्षिण 24 परगना जिले की सीटें शामिल हैं. इन 30 सीटों पर 171 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित 19 महिलाएं भी शामिल हैं. इस चरण में सबसे महत्वपूर्ण है नंदीग्राम का महासंग्राम, जहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद मैदान में उतरी हैं. और बीजेपी से कभी ममता के ही सिपहसलार रहे शुभेंदु अधिकारी उनके सामने हैं.


इसके अलावा डेबरा में पूर्व आईपीएस अधिकारियों के बीच लड़ाई होगी जिसमें बीजेपी से भारती घोष टीएमसी के हुमायूं कबीर से मुकाबला करेंगी. क्रिकेटर से नेता बने अशोक डिंडा भी मौयना से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. खड़गपुर सदर से अभिनेता हिरणमय भी बीजेपी की टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बांकुड़ा से टीएमसी की टिकट पर अभिनेत्री शायंतिका भी मैदान में हैं.


सीएपीएफ की कुल 697 टुकड़ियां तैनात
दूसरे चरण में कुल 10,620 मतदान केंद्र हैं. सुरक्षा के लिए सीएपीएफ की कुल 697 टुकड़ियां तैनात की गयी हैं. पूर्व मिदनापुर की कुल 9 सीटों पर मतदान होगा- तमलुक, पांशकुड़ा पूर्व, पांशकुड़ा पश्चिम, मोयना, नंदकुमार, महिषादल, हल्दिया, नंदीग्राम, चांदीपुर. पश्चिम मिदनापुर की इन 9 सीटों पर मतदान होगा- खड़गपुर सदर, नारायणगढ़, सबंग, पिंगला, देबरा, दासपुर, घाटाल, चंद्रकोणा, केशपुर. साथ ही बांकुड़ा की इन 8 सीटों पर-
तालडांगरा, बांकुड़ा, बरजोरा, ओंदा, विष्णुपुर, कतुलपुर, इंडास, सोनामुखी. और दक्षिण 24 परगना की 4 सीटों पर मतदान होगा- गोसाबा, पाथरप्रतिमा, काकद्वीप, सागर.


बीजेपी-टीएमसी ने जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी
नंदीग्राम की लड़ाई बीजेपी और टीएमसी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुकी है. इस बार ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम का रूख किया है. नंदीग्राम से चुनाव जीतने के लिए ममता बनर्जी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा है. वहीं बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम नेताओं ने चुनाव प्रचार कर इस चरण में पूरी ताकत झोंकी है.


बीते दिनों हुई कई हिंसा की घटनाओं के बाद चुनाव आयोग की नजर नंदीग्राम पर खास तौर पर है. सूत्रों का मानें तो जहां पर जरूरत पड़ने पर धारा 144 लगाकर भी चुनाव किया जा सकता है. हिंसा की संभावनाओं के बीच सबसे ज्यादा केन्द्रीय सुरक्षा बल नंदीग्राम में ही लगाए गए हैं.


ये भी पढ़ें-
असम में बोले अमित शाह- कांग्रेस को सबको लड़ाने में मजा आता है, हमने राज्य को आतंकवाद मुक्त किया

बंगाल: नंदीग्राम में धारा 144 लागू, ममता का आरोप- वोटर्स को धमकाने के लिए दूसरे राज्यों से आए गुंडे