बंगाल चुनावी मैदान में जल्द उतरेंगे राहुल-प्रियंका, प्रभारी जितिन प्रसाद ने बीजेपी समेत ममता सरकार पर बोला हमला
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ये चुनाव कई मायने में बेहद अहम साबित होंगे. बीजेपी के बड़े नेताओं के बाद अब पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी बंगाल चुनाव में प्रचार में उतरेंगे.
नई दिल्ली: बंगाल कांग्रेस के प्रभारी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद ने बीजेपी समेत ममता सरकार पर बड़ा हमला बोला है. ABP News से Exclusive बातचीत में जितिन प्रसाद ने कहा कि बीजेपी और राज्य की तृणमूल सरकार दोनों ही बंगाल का नुकसान कर रही हैं.साथ ही जितिन प्रसाद ने ये बड़ी जानकारी भी दी कि बहुत जल्द ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बंगाल चुनाव में प्रचार में उतरेंगे, इस बाबत नेतृत्व जल्द ही फैसला करेगा.
बंगाल में चुनावी तैयारियों और लेफ्ट के साथ सीटों के बंटवारे पर चल रही बातचीत के बीच जितिन प्रसाद ने ABP News से कहा कि बंगाल को बीजेपी और टीएमसी दोनों ही नुकसान कर रही, बंगाल की संस्कृति के विपरीत उसकी सोच लागू करना चाहती है.
ममता सरकार पर बड़ा हमला करते हुए जितिन प्रसाद ने कहा की टीएमसी सरकार के कार्यकाल में तमाम लॉ एंड ऑर्डर और भ्रष्टाचार के किस्से सामने आए हैं जिसे बंगाल की जनता देख रही है. जितिन प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस बंगाल से गहरा रिश्ता रखती है और उन्हें विश्वास है कि कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन को बंगाल कि जनता का आशीर्वाद मिलेगा.
इस बीच लेफ्ट के साथ चल रही सीटों के बंटवारे पर बातचीत पर जितिन प्रसाद ने कहा कि लेफ्ट के साथ सीटों का तालमेल जल्द से जल्द तय हो जाएगा और फोकस क्वालिटी ऑफ सीट्स और ज़्यादा से ज़्यादा सीटों पर लड़ना होगा. गौरतलब है कि पिछली बार कांग्रेस ने 90 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
ये भी पढ़ें: मुसलमानों को वैक्सीन में सुअर से नहीं आपत्ति, UAE की इस्लामिक बॉडी ने दी इजाजत