(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
West Bengal Rain: बारिश से बेहाल पश्चिम बंगाल, जगह-जगह जलजमाव, तीन लाख लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया
West Bengal Heavy Rain: प्रभावित जिलों में बचाव दल तैनात किए जा चुके हैं और साथ ही लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम भी चल रहा है.
West Bengal Heavy Rain: पश्चिम बंगाल में मंगलवार से भारी बारिश हो रही है. बारिश से बंगाल के कई ज़िले प्रभावित हुए हैं. इसको लेकर मुख्य सचिव एच के द्विवेदी ने प्रभावित जिलों के जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ हालात को लेकर एक बैठक की.
सूत्रों की मानें तो इस बैठक में मुख्य सचिव के साथ आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव भी मौजूद थे. नबन्ना के एक अधिकारी ने बताया कि इस आपदा की मुख्य वजह झारखंड में भारी बारिश है.
सूत्रों से पता चला है कि प्रभावित जिलों में बचाव दल तैनात किए जा चुके हैं और साथ ही लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम भी चल रहा है. अब तक एक हजार से अधिक राहत शिविर स्थापित किए जा चुके हैं. सूत्रों की मानें तो अब तक करीब तीन लाख से ज़्यादा लोगों को सुक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.
पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके परिणामस्वरूप कोलकाता के अधिकांश हिस्सों में जलजमाव की स्थिति बन गई है. आपको बता दें कि दक्षिण 24 परगना के निचले इलाकों से 35,000 से अधिक लोगों को निकाला गया.
कोलकाता के अलीपुर में मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में मंगलवार सुबह से बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक लगभग 87 मिमी बारिश दर्ज की गई.
New LPG Cylinder: नया LPG Cylinder बताएगा गैस का स्तर, जानें इसकी खासियत और कीमत