कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर अलग-अलग पार्टियों के नेता भी लगातार रैली और जनसभाएं कर रहे हैं. इस बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आज होने वाली रैली को पुलिस से इजाजत नहीं मिली है. इसके कारण इस रैली को रद्द कर दिया गया है.


पार्टी सूत्रों के मुताबिक ओवैसी को अल्पसंख्यक बहुल मेतियाब्रुज इलाके में रैली के जरिए बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी का प्रचार अभियान का आगाज करना था. एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव जमीर उल हसन ने बताया कि पुलिस ने रैली के लिए उन्हें इजाजत नहीं दी.


सीट पर फैसला नहीं


वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और सीपीएम से फुरफुरा शरीफ के अब्बास सिद्दीकी की पार्टी इंडियन सेक्युलर फ्रंट दूरी बना रही है. कई बार सीपीएम और कांग्रेस के साथ बैठक के बाद भी इंडियन सेक्युलर फ्रंट को कितनी सीट दी जाएगी, इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया है.


इसी वजह से नाराज अब्बास सिद्दीकी अब असदुद्दीन ओवैसी के साथ चुनाव लड़ सकते है. साथ ही कहा जा रहा है कि अगले महीने ब्रिगेड परेड मैदान पर सिद्दीकी और ओवैसी की पार्टी एक साथ रैली कर सकती है.


यह भी पढ़ें:
आजमगढ़ में शादी के कार्यक्रम में मिले असदुद्दीन ओवैसी और शिवपाल यादव, सियासी पारा चढ़ा