कोलकाता: चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 11,948 नए मामलों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 56 लोगों की मौत हुई है. राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,784 नए मामले सामने आए थे और 58 मरीजों की मौत हुई थी.


पश्चिम बंगाल में अब तक 7,00,904 लोग संक्रमित हुए हैं और 10,766 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में फिलहाल 68,798 मरीजों का इलाज चल रहा है. पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 53,154 नमूनों की जांच की गई. 


कोरोना के बढ़ते मामलों और चुनाव आयोग की आज की गाइडलाइन के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी जनसभा को रद्द कर दिया है. मुख्यमंत्री ऑनलाइन लोगों को संबोधित करेंगी.


ममता बनर्जी ने कहा, ''देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों और निर्वाचन आयोग के 22 अप्रैल 2021 के आदेश के मद्देनजर मैं अपनी पूर्व निर्धारित सभी चुनावी सभाओं को रद्द करती हूं और लोगों से ऑनलाइन माध्यम से संपर्क करूंगी.''






 


आयोग की सख्ती


कोरोना के कहर के बीच चुनाव आयोग ने आज नई गाइडलाइन जारी कर तत्काल प्रभाव से रोड शो और वाहन रैलियों के आयोजन पर रोक लगा दी. साथ ही कहा कि किसी भी जनसभा में 500 से अधिक लोगों को अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी.


आदेश में कहा गया कि आयोग ने पाया है कि कई राजनीतिक दल और उम्मीदवार अभी भी जनसभा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.


पीएम मोदी का दौरा रद्द


चुनाव आयोग की सख्ती से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपना प्रस्तावित पश्चिम बंगाल दौरा रद्द करने की घोषणा की. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के लिए मैं कल एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करूंगा. इसकी वजह से मैं पश्चिम बंगाल नहीं जा सकूंगा. 


फ्री टीके की घोषणा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पांच मई से 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका मुफ्त में लगाने का एलान किया है. साथ ही ममता बनर्जी ने आज एक बार फिर कोरोना टीकाकरण को लेकर पीएम मोदी को चिट्टी लिखी. इस पत्र में उन्होंने केंद्र की नयी कोविड -19 टीकाकरण रणनीति को बाजार के पक्ष में और आम लोगों के हितों के खिलाफ करार दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि सभी लोगों के लिए टीके मुफ्त हों.


छठे चरण की वोटिंग
पश्चिम बंगाल में आज 43 सीटों पर हुए छठे चरण के चुनाव में शाम पांच बजे तक 79.09 फीसदी मतदान हुआ. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए आठ चरणों में वोटिंग हो रही है. 


सातवें चरण के तहत पांच जिलों की 36 सीटों पर 26 अप्रैल और आठवें चरण के तहत चार जिलों की 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा. वोटों की गिनती दो मई को होगी.


राज्य में पहले चरण के तहत पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण के तहत 31 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैलो को, चौथे चरण के तहत पांच जिलों की 44 सीटों पर 10 अप्रैल को और पांचवें चरण के तहत छह जिलों की 45 सीटों पर 17 अप्रैल को वोट डाले गए थे.


पश्चिम बंगाल में रोड शो पर चुनाव आयोग ने लगाया बैन, रैलियों के लिए भी लोगों की संख्या तय की