कोलकाता: तमाम कोशिशों के बाद देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस बीच पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना के कारण 156 लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले शनिवार को कोरोना वायरस के कारण 154 लोगों की मौत हो गई थी. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई है.


कोरोना के नए मामलों में पिछले 24 घंटे के दौरान मामूली गिरावट देखने को मिली है. सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को 18,422 नए मामले सामने आए. कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद पीड़ित लोगों की कुल संख्या 12,67,090 हो गई है.


वहीं कोरोना को हराकर 11,22,201 लोग ठीक हो चुके हैं. गौरतलब है कि एक दिन पहले राज्य में कोरोना के 18,863 नए मामले आए थे. राज्य में कोरोना से कुल 14,364 लोगों की मौत हो चुकी है.


पिछले 24 घंटे में राज्य में 19,429 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. वहीं, राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,30,525 हो गई है. सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि शनिवार को राज्य में 69,145 नमूनों की जांच की गई है. इससे पहले शुक्रवार को 70,019 नमूनों की जांच हुई थी.


पिछले 24 घंटे में एक बार फिर उत्तर 24 परगना जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं. यहां 3,771 और कोलकाता में 3,056 नए मामले सामने आए हैं. इन जिलों में क्रमशः सबसे अधिक 46- 46 लोगों की मौत हो गई है.


चक्रवात यास का अलर्ट, पुलिस और अन्य विभाग ने कोलकाता पुलिस मुख्यालय में की बैठक