West Bengal Covid Update: पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,467 नए मामले सामने आने आए, जो एक दिन पहले की संख्या की तुलना में 1,312 अधिक हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 18,41,050 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.


बुलेटिन के अनुसार कोविड के चलते 26 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 19,985 हो गई. संक्रमण दर बुधवार को 30.86 प्रतिशत थी, जो बढ़कर 32.13 प्रतिशत हो गई. बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 8,139 लोग संक्रमण से उबरे हैं और संक्रमण से उबरने की दर 92.51 प्रतिशत है. एक्टिव मरीजों की संख्या 1,31,553 है. पश्चिम बंगाल में बुधवार से 73,043 नमूनों की जांच की गई. अब तक कुल 2,21,35,925 नमूनों की जांच की जा चुकी है.


ये भी पढ़ें - India Fights Corona: हम 130 करोड़ भारत के लोग, अपने प्रयासों से कोरोना से जीतेंगे- राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत में बोले पीएम मोदी


देश में 236 दिन बाद सबसे ज्यादा केस


वहीं देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 236 दिनों में सबसे ज्यादा 2,47,417 नए मामले आए हैं, जिनमें ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के 5,488 मामले शामिल हैं. इसके साथ ही महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,63,17,927 हो गई है. 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के गुरुवार को सुबह 8: 00 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के एक दिन में 620 मामले आए, जो अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. इसी के साथ ही कोरोना वायरस के इस वेरिएंट के मामले बढ़कर 5,488 हो गए हैं. इनमें से 2,162 लोग स्वस्थ हो गए या देश छोड़कर चले गए हैं. 


 ये भी पढ़ें - UP Election 2022: ओमप्रकाश राजभर ने 'घोषणापत्र' में बताया अखिलेश यादव से किन मुद्दों पर हुआ गठबंधन, कहा- बीजेपी ने किया यूज एंड थ्रो