चुनावी राज्य बंगाल में कोरोना के सभी रिकॉर्ड टूटे, सीएम ममता बनर्जी ने लॉकडाउन को लेकर कही ये बात
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वो लॉकडाउन के पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं सभी कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करें.
कोलकाता: चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में कोरोना के नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को 10,784 नए केस की पुष्टि हुई. यह एक दिन में आने वाला सर्वाधिक केस है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 24 घंटे में 58 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राज्य में अब तक 6,88,956 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 10,710 हो गई है. पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 9,819 नए मामले सामने आए थे.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में लॉकडाउन की आशंका को खारिज किया. उन्होंने कहा कि 18 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी लोगों के लिये पांच मई से टीकाकरण अभियान शुरू होगा.
बता दें कि टीएमसी पश्चिम बंगाल में बाकी के बचे चरणों के चुनाव एक फेज में कराने की मांग कर रही है. चुनाव आयोग ने आज एक बार फिर इस मांग को खारिज कर दिया. राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए आठ चरणों में वोटिंग हो रही है.
इनमें से पांच चरणों की वोटिंग हो चुकी है. छठे चरण के लिए 43 सीटों पर गुरुवार को वोट डाले जाएंगे. पश्चिम बंगाल में पहले चरण के तहत पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण के तहत 31 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैलो को, चौथे चरण के तहत पांच जिलों की 44 सीटों पर 10 अप्रैल को और पांचवें चरण के तहत छह जिलों की 45 सीटों पर 17 अप्रैल को वोट डाले गए थे.
सातवें चरण के तहत पांच जिलों की 36 सीटों पर 26 अप्रैल और आठवें चरण के तहत चार जिलों की 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा. वोटों की गिनती दो मई को होगी.