Republic Day 2023: पश्चिम बंगाल में 74वें गणतंत्र दिवस कड़ी सुरक्षा व्यावस्था के बीच बनाया गया. इस दौरान राज्यपाल सीवी आनंद बोस बोस ने सीएम ममता बनर्जी की मौजदूगी में तिरंगा फहराया. समारोह में ,सेना ने परेड निकाली तो पुलिस, नौसेना और वायुसेना मौजूद रही. प्रोग्रम में नागरिकों और स्कूली छात्र भी शामिल हुए.
समोराह में ,राज्यपाल सीवी आनंद बोस और ममता बनर्जी मुख्यमंत्री सहित अन्य लोगों के स्वागत के सिए हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए. इस दौरान पश्चिम बंगाल के कई मंत्री भी मौजूद रहे. सीएम बनर्जी ने लोगों को सबोधित करते हुए कहा कि आइए संकल्प लेते हैं कि देश के संविधान में शामिल स्वतंत्रता, न्याय और समानता की रक्षा करेंगे.
झांकी में क्या दिखाया गया?
दो साल बाद रेड रोड परेड में आम लोग आ सके. बंदूकें, रॉकेट लॉन्चर और मिसाइलों को प्रदर्शित करने वाली कई झांकियां निकाली गईं, जिनमें से एक ने सुरक्षित ड्राइविंग के बारे में जागरूकता बढ़ाई और दूसरी ने यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत को दुर्गा पूजा के लिए प्रदान किया.
क्या तैयारी की गई थी?
अधिकारी ने कहा कि कोलकाता पुलिस ने रेड रोड इलाके के पास विभिन्न स्थानों पर अधिकारियों को तैनात करने के अलावा शहर के कम से कम 50 विभिन्न स्थानों पर 3,500 कर्मियों को तैनात किया था. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कोई घटना ना हो.
उन्होंने कहा कि शहर की पुलिस ने सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए रेड रोड के पास 10 ‘वॉच टावर’ और कई बंकर बनाए हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा उपायों के तहत यातायात को भी नियंत्रित किया जाएगा.
अधिकारी ने बताया कि तीन त्वरित प्रतिक्रिया दल, 11 ‘हेवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वॉड’ (एचआरएफएस) और 58 पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) वैन इलाके के आसपास तैनात रहेंगी. अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा शॉपिंग मॉल, पर्यटन स्थलों और पूजा स्थलों पर सादे कपड़ों में पुलिस तैनात रही.
यह भी पढ़ें- कैसे चुना जाता है गणतंत्र दिवस का चीफ गेस्ट? जानें पूरी प्रोसेस