कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना से संबंधित पाबंदियों को एक जुलाई तक के लिए बढ़ाया. इस दौरान सरकार ने जनता को कई रियायतें देने का फैसला किया है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आदेश जारी किया है.
पाबंदी से जुड़ी जानकारियां
- खुदरा-दुकानें सुबह 7 से 11 बजे तक ही खुली रहेंगी
- बार के साथ वाले रेस्टोरेंट्स को दोपहर 12 बजे से लेकर रात 8 बजे तक 50 फीसदी सिटिंग क्षमता के साथ खोलने की इजाज़त दी गई.
- प्राइवेट दफ्तर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुल सकेंगे जिसमें 25 फीसदी से अधिक ही स्टाफ रहेगा
- बैंक दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे
- सुबह 11 से शाम 6 बजे तक 30 प्रतिशत ग्राहकों की मौजूदगी के साथ शॉपिंग मॉल खुल सकेंगे
- 16 जून से 25 फीसदी कर्मचारियों के साथ सरकारी दफ्तर खुलेंगे
- पार्क खुलेंगे लेकिन केवल वैक्सीन ले चुके लोगों को अनुमति होगी
- रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी
- ट्रेन, बस और मेट्रो पर अभी भी रोक जारी
बंगाल में कोरोना की मौजूदा स्थिति
पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में 1,403 नए केस मिले हैं. प्रदेश में अब भी 17,651 एक्टिव केस हैं. बंगाल देश के उन चंद राज्यों में से एक हैं, जहां अब भी हर दिन 1,000 से ज्यादा नए केस मिल रहे हैं.
हालांकि, बीते करीब एक महीने से लगातार नए केसों में गिरावट देखने को मिल रही है. ठीक एक महीने पहले 13 मई को ही बंगाल में 80,000 के करीब कोरोना के एक्टिव केस थे. इस लिहाज से समझें तो इसमें 80 फीसदी तक की कमी देखने को मिली है.