बंगाल में TMC के शानदार प्रदर्शन पर जानें क्या है ममता बनर्जी के छोटे भाई बाबुल बनर्जी की पहली प्रतिक्रिया
बाबुल बनर्जी ने कहा कि कोरोना महामारी के समय में भी ममता बनर्जी ने काफी काम किया है. उन्होंने कहा कि लेफ्ट के समय में क्या अस्पतालों की हालत थी और उसके मुकाबले आज काफी स्थिति बेहतर है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी के शानदार प्रदर्शन और नंदीग्राम में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमों की 1200 वोटों के अंतर से जीत के बाद राज्य की मुख्यंमत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के लिए जो काम किया वह राज्य की जनता जानती है.
बाबुल बनर्जी ने कहा कि ममता ने बंगाल के लिए बहुत काम किया है. उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह के चुनाव कैंपेन में धुआंधार प्रचार को लेकर उन दोनों पर निशाना भी साधा. ममता के छोटे भाई ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री ने काफी काम किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा था का तीसरी बार ममता बनर्जी जरूर सीएम बनेंगी.
बाबुल बनर्जी ने आगे कहा कि कोरोना महामारी के समय में भी ममता ने काफी काम किया है. उन्होंने कहा कि लेफ्ट के समय में क्या अस्पतालों की हालत थी और उसके मुकाबले आज काफी स्थिति बेहतर है.
इधर, नंदीग्राम में जीत और पश्चिम बंगाल में शानदार पार्टी के प्रदर्शन के बाद पहली बार जनता के सामने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बिना किसी व्हील चेयर के पैदल चलती हुईं नजर आई. उन्होंने लोगों से कहा कि अपने घर जाइये और गर्म पानी से नहाइये. उन्होंने कहा कि मैं छह बजे प्रेस से बात करूंगी.
इससे पहले, नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने बेहद करीब अंतर महज 1200 वोटों के अंतर से शुभेंदु अधिकारी को शिकस्त दी. नंदीग्राम को शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है. एक वक्त में शुभेंदु अधिकारी सीएम ममता बनर्जी का काफी करीबी माने जाते थे.
लेकिन शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दमन थाम लिया है. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें नंदीग्राम में अपना उम्मीदवार बनाया था. ऐसे में नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी के गढ़ में जाकर ममत ने उन्हें शिकस्त दी है. वोटों का मार्जिन कम तो है लेकिन यह कई मायने में बड़ी जीत मानी जा रही है.