Sandeshkhali Case: 'पीएम मोदी से मिलकर भतीजा बचेगा नहीं', पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष का ममता बनर्जी पर निशाना
Sandeshkhali Row: पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (1 मार्च) को प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता स्थित राजभवन में मुलाकात की थी.
Sandeshkhali Case Latest News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ममता बनर्जी की मुलाकात पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने एक बार फिर टीएमसी सरकार और पार्टी के सांसद अभिषेक बनर्जी पर हमला बोला है. सुकांत मजूमदार ने संदेशखाली मामले पर भी ममता बनर्जी सरकार को घेरा. सुकांत मजूमदार ने कहा, "किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से मिल सकते हैं लेकिन वे (ममता बनर्जी) कितना भी प्रधानमंत्री से मिल लें भतीजा बचेगा नहीं..."
दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (2 मार्च) को बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी और सुकांत मजूमदार से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, "सुवेंदु अधिकारी और सुकांत मजूमदार से मुलाकात की. हमने लोगों के बीच अपने सुशासन के एजेंडे को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. मैं TMC कुशासन के खिलाफ उनके साहस, जुनून और उत्साही लड़ाई के लिए प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता की सराहना करता हूं. हम सब मिलकर पश्चिम बंगाल का बेहतर भविष्य बनाएंगे."
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ममता बनर्जी की मुलाकात पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, "किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से मिल सकते हैं लेकिन वे(ममता बनर्जी) कितना भी प्रधानमंत्री से मिल लें 'भतीजा बचेगा नहीं'..." pic.twitter.com/GcnZR0fJw3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2024
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ममता बनर्जी की मुलाकात पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, "किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से मिल सकते हैं लेकिन वे(ममता बनर्जी) कितना भी प्रधानमंत्री से मिल लें 'भतीजा बचेगा नहीं'..." pic.twitter.com/GcnZR0fJw3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2024
पीएम मोदी से ममता बनर्जी ने की थी मुलाकात
इससे पहले लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (1 मार्च) को प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता स्थित राजभवन में मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बाहर निकलकर कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी से उनकी मीटिंग प्रोटोकॉल मीटिंग थी और इस दौरान कोई सियासी बातचीत नहीं हुई.
सुकांत मजूमदार लगातार लगा रहे आरोप
संदेशखाली मामले में भारतीय जनता पार्टी लगातार टीएमसी और अभिषेक बनर्जी पर हमला बोल रही है. शाहजहां शेख की गिरफ्तारी से पहले पार्टी के नेता लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे थे और टीएमसी सरकार पर शाहजहां शेख को बचाने का आरोप लगा रहे थे. इस दौरान सुकांत मजूमदार ने कई बार अभिषेक बनर्जी पर भी आरोप लगाए थे. हालांकि अब शाहजहां शेख पुलिस की गिरफ्त में है और पश्चिम बंगाल सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है.
ये भी पढ़ें