Shahjahan Sheikh News: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित एक अदालत ने गुरुवार (14 मार्च) को संदेशखालि मामले के आरोपी शाहजहां शेख की सीबीआई हिरासत 8 दिन के लिए बढ़ा दी. करीब 55 दिनों तक फरार रहे शाहजहां शेख को 29 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. महिलाओं ने उस पर यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था.


10 मार्च भेजा गया था चार दिन की हिरासत में


कथित राशन घोटाले में 5 जनवरी को शाहजहां शेख के घर की तलाशी लेने गई प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया था और तब से वह लापता था. राज्य सीआईडी ने उस पर लगे आरोपों को लेकर जांच शुरू की थी, जिसे बाद में कलकत्ता हाई कोर्ट के एक आदेश पर सीबीआई को सौंप दिया गया था. कोर्ट ने 10 मार्च को उसे चार दिनों के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था.


शाहजहां शेख के करीबियों को CBI हिरासत में भेजा गया था 


इससे पहले पश्चिम बंगाल के बशीरहाट की कोर्ट ने शाहजहां शेख के तीन कथित सहयोगियों को 10 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा था. सीबीआई ने तीनों को सोमवार (11 मार्च) को कोलकाता स्थित अपने कार्यालय में बुलाया और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद कोर्ट ने तीनों आरोपियों दीदार बख्श मुल्ला, जियाउद्दीन मुल्ला और फारुक अकुंजी को 10 दिन के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया था. 


संदेशखालि में शाहजहां शेख के आवास पर सुरक्षा गार्ड दीदार बख्श मुल्ला, हमलों के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से दर्ज की गई तीन प्राथमिकी में से पहली में शिकायतकर्ता है. ईडी ने गुरुवार (14 मार्च) को शाहजहां शेख के करीबी सहयोगियों और रिश्तेदारों के घरों पर छापे मारे. अधिकारी ने बताया कि उन्होंने जमीन हड़पने के एक मामले में कुछ दस्तावेज और डायरियां जब्त कीं. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के धमखाली में तीन स्थानीय व्यापारियों और शेख के करीबी सहयोगियों के घरों पर तलाशी ली गई.


ये भी पढ़ें: Mamata Banerjee Head Injury: ममता बनर्जी को सिर पर लगी गंभीर चोट, पीएम मोदी से लेकर अरविंद केजरीवाल तक ने क्या कहा?