भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को ईडन गार्डन दिखाने के लिए बुलाया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मैंने उनसे अनुरोध किया था कि वह मैदान देखने आएं. उन्होंने कहा कि इसी सिलसिले में उनसे मिलने गया था.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गांगुली की बीजेपी में जाने की अटकलें चल रही हैं. इस बीच उनका राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात करना कुछ इशारा कर रहा है. हाल ही में गांगुली ने बंगाल में निष्पक्ष चुनाव की वकालत भी की थी.
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को अपने ऑफिशयल ट्विटर अकाउंट से इस मुलाकात के बारे में जानकारी दी है. राज्यपाल ने ट्वीट किया, "आज शाम 4.30 बजे बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली से राजभवन में मुलाकात हुई और हमने कई मुद्दों पर चर्चा की. ईडन गार्डन देखने जाने का उनका प्रस्ताव मैंने स्वीकार कर लिया है, ये देश का सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है जो 1864 में बनाया गया था.
अध्यक्ष बनने के बाद से ही सौरव के बीजेपी में जाने की अटकलों ने पकड़ा है जोर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब से सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष बने हैं, तब से ही उनकी बीजेपी में जानें की अटकलें चल रही हैं. हालांकि, गांगुली की तरफ से कभी इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल आने का कार्यक्रम है. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरे के दौरान कई लोग बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि गांगुली भी इस मौके पर बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं.
सौरव गांगुली हो सकते हैं बीजेपी के सीएम उम्मीदवार
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने कोलकाता दौरे पर कहा था कि बंगाल का भूमि पुत्र ही बंगाल का अगला मुख्यमंत्री होगा. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या सौरव गांगुली ही वो बंगाल के भूमि पुत्र हैं. हाल ही में तृणमूल कांग्रेस की वैशाली डालमिया ने भी राज्यपाल से मुलाकात की थी और वैशाली डालमिया को सौरव गांगुली का काफी करीबी माना जाता है. डालमिया ने ही पीएम मोदी और अमित शाह को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाहरी कहने पर आपत्ति जताई थी.
अमित शाह ने कहा था- बंगाल की माटी का लाल होगा अगला सीएम
पश्चिम बंगाल को एक बार फिर 'सोनार बांग्ला' में बदलने का वादा करते हुए, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि अगर भाजपा 2021 विधानसभा चुनाव जीतेगी तो 'माटी का लाल' ही यहां का मुख्यमंत्री बनेगा. शाह ने बोलपुर में कहा, "मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा अगर चुनाव जीतेगी तो अगला मुख्यमंत्री माटी का लाला होगा. अगले सीएम उम्मीदवार केवल बंगाली होंगे."
पश्चिम बंगाल में कमल खिलाने के लिए जी जान से जुटे गृह मंत्री अमित शाह
पश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल- मई में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रही है. बीजेपी भी बंगाल में कमल खिलाने के लिए पूरी जान फूंक रही है. बीजेपी के कद्दावर नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने तो बंगाल विधानसभा चुनाव में हर हाल में जीत हासिल करने के लिए रणनीति भी बना ली है. सूत्रों के मुताबिक अमित शाह नए साल से हर महीने में से एक सप्ताह बंगाल में बिताएंगे और इस दौरान वह चुनाव प्रचार से लेकर तमाम रणनीतियों की रूपरेखा तैयार करेंगे व राज्य के माहौल अनुसार उन्हें अमली जामा पहनाएंगे.
Year Ender 2020: इस साल इन दिग्गज खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा