पश्चिम बंगाल: पंडाल में लाइटिंग से उड़ान सेवा प्रभावित, कैप्टन ने दर्ज कराई शिकायत
Flight movements affected in West Bengal: पश्चिम बंगाल के दक्षिण दमदम शहर में बने श्रीभूमि दुर्गा पूजा पंडाल में लाइटिंग के चलते फ्लाइटों की आवाजाही प्रभावित हुई है.
![पश्चिम बंगाल: पंडाल में लाइटिंग से उड़ान सेवा प्रभावित, कैप्टन ने दर्ज कराई शिकायत West Bengal South Dumdum flight movements affected due to lighting in Sreebhumi Durga Puja Pandal पश्चिम बंगाल: पंडाल में लाइटिंग से उड़ान सेवा प्रभावित, कैप्टन ने दर्ज कराई शिकायत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/634259599cd6f60c24f9e67a5680c064_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Flight movements affected in West Bengal: पश्चिम बंगाल के दक्षिण दमदम शहर में बने श्रीभूमि दुर्गा पूजा पंडाल में लाइटिंग के चलते फ्लाइटों की आवाजाही प्रभावित हुई. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, लाइटिंग से उड़ानों में व्यवधान को लेकर तीन अलग-अलग उड़ानों के कैप्टन ने कोलकाता एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के पास सोमवार को शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि, एटीसी ने पहले ही कोलकाता एयरपोर्ट अथॉरिटी को इसकी जानकारी दे दी थी.
West Bengal | Flight movements affected due to lighting system at Sreebhumi Durga Puja Pandal, South Dumdum. Captains from three different flights lodged complaint with Kolkata ATC yesterday. ATC has already informed Kolkata Airport Authority: Airport Sources
— ANI (@ANI) October 12, 2021
बता दें कि पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है. जहां दुर्गा पूजा के मौके पर भव्य पंडाल तैयार किया जाता है. हालांकि, पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण दुर्गा पूजा को इस कदर धूमधाम से मनाने की इजाजत नहीं दी गई थी. वहीं, इस बार कोई मनाही नहीं है तो लोग कोरोना गाइडलाइन के साथ दुर्गा पूजा पंडाल में दर्शन के लिए जा रहे हैं.
वहीं, इस बार कोलकाता में दुनिया के सबसे बड़े स्मारकों में से एक बुर्ज खलीफा दुर्गा पूजा पंडाल के रूप में बनाया गया है. कोलकाता में सॉल्ट लेक सिटी के लेक टाऊन इलाके में दुबई के बुर्ज खलीफा की तर्ज पर दुर्गा पूजा पंडाल बनाया गया है. यह पंडाल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसे देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग जुट रहे हैं. आलम यह है कि यहां सड़कों पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है.
Pollution In Delhi: दिल्ली में बढ़ रहा है प्रदूषण का खतरा, जानिए क्या है इससे निपटने की तैयारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)