West Bengal: चुनाव परिणाम के बाद बंगाल में कई लोगों की हत्या, बीरभूम के SP ने हिंसा और गैंगरेप की खबरों को बताया फर्जी
पश्चिम बंगाल में हिंसा और दुष्कर्म की खबरों को लेकर कोहराम मचा हुआ है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात भी की.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में हिंसा और दुष्कर्म की खबरों को लेकर कोहराम मचा हुआ है. हिंसा की खबरों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से बात कर चिंता जाहिर की. वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात भी की.
TMC सुप्रीमो और शानदार बहुमत से जीतीं ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और दिशानिर्देश भी दिए. दूसरी ओर बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने पश्चिम बंगाल में हिंसा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की है. उधर, बीरभूम के SP एनएन त्रिपाठी ने दावा किया है कि ये खबरें फर्जी हैं.
बीरभूम के SP एनएन त्रिपाठी ने कहा, 'दो महिलाओं के साथ बलात्कार और नानूर में कुछ अन्य महिलाओं से छेड़छाड़ की खबरें मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हमने इस तरह की जानकारी को सत्यापित करने की कोशिश की और स्थानीय बीजेपी नेताओं से भी बात की. स्थानीय बीजेपी नेता ऐसी किसी भी घटना से अनजान हैं. मैं सभी को सूचित करता हूं कि यह फर्जी खबर है.'
Since y'day news on rape of 2 women & molestation of some other women in Nanoor is being circulated on social media. We verified the info & also spoke to local BJP leaders, they're unaware of any such incident. I inform everyone that it's fake news: NN Tripathi, SP, Birbhum, WB pic.twitter.com/F17iEq4yH5
— ANI (@ANI) May 4, 2021
उधर, पश्चिम बंगाल भाजपा ने अपने आधिकारिक व्हाट्सऐप ग्रुप में सोमवार शाम को जो बयान जारी किया है. उसमें कहा किया है कि बीरभूम जिले के नानूर से भाजपा उम्मीदवार तारक साहा की पोलिंग एजेंट बनी दो महिला कार्यकर्ताओं से TMC के लोगों ने गैंगरेप किया है. एक कार्यकर्ता का अपहरण भी कर लिया गया है.
वहीं एक वीडियो ट्वीट करते हुए बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि ममता जी की जीत के बाद उनके कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं और बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर तोड़ रहे है. अब तक 9 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है. बेलियाघाटा के अभिजीत सरकार और सोनारपुर के हारन को बर्बर तरीके से पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा गया है.
बताया जा रहा है कि हत्या से पहले अभिजीत सरकार ने फेसबुक लाइव कर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया था कि वे क्षेत्र में हिंसा फैला रहे हैं. बताया जा रहा है कि फेसबुक लाइव के 15 मिनट के बाद ही अभिजीत सरकार को पीट-पीट कर मार डाला गया. उधर, पश्चिम बंगाल में हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है.
भाजपा नेता गौरव भाटिया ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि राज्य सरकार को इस बाबत निर्देश दिया जाए कि हिंसा को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं. गौरव भाटिया के अलावा इंडिक कलेक्टिव ट्रस्ट ने भी पश्चिम बंगाल हिंसा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर राज्य में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए केंद्रीय बल तैनात करने के लिए निर्देश देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: किन इलाकों में लगना चाहिए सख्त लॉकडाउन? AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया