West Bengal SSC Scam Row: पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) से जुड़े कैशकांड को लेकर लेकर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर सियासी हमले हो रहे हैं. चौतरफा हमलों के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने स्कूल भर्ती घोटाले में गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी को बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल सरकार ने बर्खास्त कर दिया है. अब कहा जा रहा है कि सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल कर सकती हैं. सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा भी तेज हो गई है कि सीएम ममता अगला उद्योग मंत्री किसे बनाएंगी. 


पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से निकाले जाने के बाद बड़े फेरदबल की संभावनाओं के कयासों को मजबूती मिली है. कहा जा रहा है सरकार मामले से किसी भी तरह से जुड़े मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाने की प्लानिंग कर रही है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि, ‘‘पार्थ चटर्जी को उद्योग, वाणिज्य एवं उद्यम विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, संसदीय मामलों के विभाग और सार्वजनिक उद्यम एवं औद्योगिक पुनर्निर्माण विभाग के प्रभारी मंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों से तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाता है.’’


अभी प्रभार सीएम के पास


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बर्खास्त किये गये मंत्री पार्थ चटर्जी के विभागों का प्रभार कुछ समय के लिए उनके पास रहेगा. मुख्य सचिव एच के द्विवेदी के हस्ताक्षर वाले आदेश के बाद बनर्जी ने पश्चिम बंगाल औद्योगिक संवर्धन बोर्ड की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पार्थ दा के विभागों का प्रभार कुछ समय के लिए मेरे पास रहेगा... जब तक मैं मंत्रिमंडल में फेरबदल नहीं करती.’’


ये भी पढ़ें- Rashtrapatni Remark: अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर मांगी माफी, कहा- 'फिसल गई थी जुबान'


बीजेपी के ये हैं आरोप


तृणमूल कांग्रेस के महासचिव चटर्जी को ईडी ने स्कूल सेवा आयोग (SSC) के भर्ती अभियान से जुड़ी कथित अनियमितताओं के मामले की जांच के संबंध में 23 जुलाई को गिरफ्तार किया था. ईडी ने इस मामले में चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया है. ईडी ने अर्पिता के शहर में स्थित फ्लैट से करोड़ों रुपये की नकदी जब्त की है. चटर्जी को मंत्रिमंडल से हटाए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व चटर्जी को ‘‘बलि का बकरा’’ बनाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘ इस मामले में और भी कई लोग शामिल हैं. केवल पार्थ दा को हटाना तृणमूल कांग्रेस को नहीं बचा सकता.’’


ये भी पढ़ें- Rashtrapatni Row: 'राष्ट्रपत्नी विवाद' के बीच स्मृति ईरानी और अमित शाह की राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात, अधीर रंजन को नहीं मिला वक्त