Bengal SSC Scam : पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर मचे बवाल के बीच पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chaterjee) को कोर्ट ने दो दिन की ईडी (Enforcement Directorate) की कस्टडी में भेज दिया है. चूंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए उन्हें कोलकाता में ईडी की हिरासत में एसएसकेएम अस्पताल (SSKM Hospital)ले जाया गया है. इस बीच कोलकाता में अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) के घर पर अहम बैठक हुई.
बैठक के बाद तृणमूल कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि न्यायालय पर हमें पूरा भरोसा है. न्यायालय के निर्णय के बाद हम फैसला लेंगे और एक्ट करेंगे. हमारा मानना है कि इस सबके पीछे बीजेपी है. यह बीजेपी की कॉन्सपेरेसी है.
न्यायालय के फैसले के बाद करेंगे कार्रवाई
एसएससी भर्ती घोटाले में ईडी द्वारा पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर टीएमसी नेता फिरहाद हकीम ने कहा कि, हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और हमें न्यायपालिका पर भरोसा है. टीएमसी पार्टी या सरकार में किसी भी विसंगति या कदाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी. न्यायपालिका के फैसले के बाद टीएमसी कार्रवाई करेगी.
पश्चिम बंगाल मंत्री फिरहाद हकीमी ने आगे कहा कि-आज के हालात में ऐसा लग रहा है कि ईडी को बीजेपी चला रही है. अगर सुवेंदु अधिकारी कह रहे हैं कि ईडी के कोई बयान देने से पहले ही भविष्य में बहुत कुछ मिलने वाला है. इसका मतलब है कि ईडी राजनीतिक रूप से भाजपा से प्रभावित है.
ईडी ने किया पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार
शुक्रवार को पूर्व में पश्चिम बंगाल के शिक्षामंत्री रहे और वर्तमान में ममता कैबिनेट के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी रहीं अर्पिता के घर से 20 करोड़ कैश की बरामदगी हुई थी. ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले के तार को जोड़ते हुए ये कार्रवाई की थी. इसके बाद शनिवार की सुबह ईडी ने मंत्री पार्थ चटर्जी के घर पर छापेमारी की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के बाद आज ही कोर्ट में उनकी पेशी हुई और फिर कोर्ट ने उन्हें दो दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया है. पार्थ चटर्जी की तबियत खराब बताई जा रही है.
अर्पिता मुखर्जी गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया है.ईडी ने कल उनके आवास से करीब 20 करोड़ रुपये की बड़ी नकदी की बरामदगी की थी.
सीबीआई कर रही घोटाले की जांच
साल 2016 में पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा में धांधली के आरोप लगे थे और मामला हाईकोर्ट में चला गया था. हाईकोर्ट के आदेश के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) घोटाले की जांच कर रहा है तो वहीं प्रवर्तन निदेशालय इस मामले से संबंधित कथित धनशोधन की तफ्तीश में जुटा है.
ये भी पढ़ें: