काम नहीं आई पाकिस्तानी ट्रेनिंग! भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर गिरफ्तार हुआ आतंकी जावेद मुंशी
West Bengal STF Arrest Pakistan Trained Terrorist: पश्चिम बंगाल पुलिस ने बीते रोज दक्षिण 24 परगना के कैनिंग इलाके में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादी को पकड़ा है.

West Bengal STF Arrest Pakistan Trained Terrorist: पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए कश्मीरी आतंकवादी को पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स ने कैनिंग इलाके से पकड़ा. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक टीम ने कल दक्षिण 24 परगना के कैनिंग इलाके में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादी को पकड़ा है, जिसकी पहचान जावेद मुंशी के रूप में हुई है. ये आतंकीकुछ दिन पहले लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकियों के निर्देश पर बांग्लादेश में घुसपैठ करने के लिए कैनिंग इलाके में आया था.
पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने जावेद मुंशी को पकड़ा है, जो एक जाना-माना आईईडी विशेषज्ञ और हथियार संचालक है. मुशी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिदीन (टीयूएम) से जुड़ा हुआ है. इसका आतंकवाद से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने का इतिहास रहा है, जिसमें 2011 में अहल-ए-हदीस के नेता शौकत शाह की हत्या में कथित भागीदारी भी शामिल है और आतंकवाद से जुड़े आरोपों के तहत कई बार जेल की सजा काट चुका है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस को सौंपा गया आतंकवादी
शुरुआती पूछताछ में उसने अपने संचालकों के निर्देश पर कई मौकों पर फर्जी पाकिस्तानी पासपोर्ट पर बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान की यात्रा करने की बात स्वीकार की है. वह जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से भी वांछित है. पकड़े गए व्यक्ति को जम्मू-कश्मीर पुलिस को सौंप दिया गया है, जो गिरफ्तार आतंकवादी को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के बाद आगे की जांच करने के लिए कश्मीर वापस लौटेगी.
पश्चिम बंगाल पुलिस के प्रयासों को कर रहा उजागर
यह ऑपरेशन राज्य की सीमाओं को सुरक्षित करने और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस के चल रहे प्रयासों को उजागर करता है.
यह भी पढे़ें- पीएम मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से नवाजे गए भारतीय प्रधानमंत्री
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

