Suspected ISI Spy Arrested: पश्चिम बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बुधवार (21 दिसंबर) को एक संदिग्ध जासूस को जलपाईगुड़ी जिले के सिलीगुड़ी (Siliguri) के भारत नगर से गिरफ्तार किया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार संदिग्ध शख्स पाकिस्तान (Pakistan) की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए काम करता था. पुलिस ने कहा कि शक है कि शख्स पिछले कुछ सालों से इस काम में एक्टिव है. 


एक अधिकारी ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' को नाम छापने की शर्त पर बताया कि संदिग्ध जासूस अपनी पत्नी के साथ सिलीगुड़ी के भारत नगर इलाके में किराए के मकान में रह रहा था. अधिकारी ने कहा कि वह शख्स बिहार के चंपारण जिले का रहने वाला है और ई-रिक्शा चलाता था. 


कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा


पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जलपाईगुड़ी की एक अदालत ने बुधवार दोपहर शख्स को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. उस पर आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4, 5 और 9 और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 120 बी के तहत आरोप लगाए गए हैं. एसटीएफ अधिकारी सुदीप भट्टाचार्य ने कहा, "एसटीएफ उससे पूछताछ करेगी और जांच को आगे बढ़ाएगी."


ISI को जानकारी भेजने का आरोप


पश्चिम बंगाल एसटीएफ के अधिकारी का कहना है कि आरोपी शख्स पिछले कुछ समय से सिलीगुड़ी में किराए के मकान में रह रहा था. वह यहां ई-रिक्शा चलाने का काम करता था. इसकी आड़ में वह सेना के साथ-साथ वीवीआईपी की आवाजाही से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेजता था. आईएसआई को खुफिया जानकारी भेजने के लिए वह विशेष तकनीक और सोशिल मीडिया के अलग-अलग संकेतों का इस्तेमाल करता था. एसटीएफ की टीम इस बात की भी छानबीन करने में जुटी हुई है कि वह अकेले यह काम करता था या उसके साथ और लोग भी जुड़े थे. 


पहले भी हो चुकी गिरफ्तारी


यह कोई पहला मामला नहीं जब बंगाल से किसी को जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सितंबर महीने में बंगाल एसटीएफ ने पाकिस्तान के रावलपिंडी में खुफिया एजेंसियों को सेना के प्रतिष्ठानों के बारे में कथित रूप से संवेदनशील जानकारी भेजने के आरोप में एक 39 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार शख्स के पास से कुछ मोबाइल फोन समेत कई अहम दस्तावेज बरामद किए थे. पूछताछ में पता चला था कि उसने कथित रूप से रावलपिंडी में सेना के प्रतिष्ठानों के बारे में खुफिया जानकारी साझा की थी.  


इसे भी पढ़ेंः-


बीजेपी का प्लान '144' : जानिए आपके राज्य की किन सीटों को जीतने के लिए लगाई गई है पीएम मोदी की ड्यूटी