कोलकाताः पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मैदान में उतरे बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने अपने पास 80 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति होने की घोषणा की है. चुनाव आयोग में उनकी तरफ से दिये गये चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके पास 80,66,749.32 रुपये की संपत्ति है. उनकी चल संपत्ति 59,31,647.32 रुपये की है, जबकि उनके बैंक खाते में 46,15,513.32 रुपये हैं और उनमें से 41,823 रुपये उनके चुनाव व्यय खाते में हैं.


हलफनामे के मुताबिक 2019-20 में शुभेंदु अधिकारी की आय 1,115,715.00 रुपये थी और उनके पास फिलहाल 50,000.00 रुपये नकद हैं. अधिकारी के पास 5,45,000 रुपये की राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र जमाराशि तथा 7,71,165 रुपये का बीमा है.


46 लाख से ज्यादा की अचल संपत्ति


हलफनामे के अनुसार शुभेंदु अधिकारी के पास भूखंड समेत 46,21,102 रुपये की अचल संपत्ति है. उन्होंने माना है कि उनके विरूद्ध आपराधिक मामले लंबित हैं. उन्होंने रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन की है. अधिकारी ने शुक्रवार को नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल किया. नंदीग्राम सीट पर मतदान एक अप्रैल को होगा.


बंगाल में आठ चरण में होगा चुनाव
पहले चरण में पश्चिम बंगाल की 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे. वहीं, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. नतीजों की घोषणा दो मई को होगी.


यह भी पढ़ें-


West Bengal Snap Poll: ममता बनर्जी या शुभेंदु अधिकारी, कौन जीतेगा नंदीग्राम की लड़ाई, जनता का जवाब जानें


एंटीलिया केस: अब इन दो मामलों की जांच भी अपने हाथ में ले सकती है NIA