West Bengal: पश्चिम बंगाल में पुलिस द्वारा हर घर तिरंगा बाइक रैली को रोके जाने के विरोध में अब पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी 16 अगस्त को कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगे. दरअसल कल यानी 12 अगस्त की शाम भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी हर घर तिरंगा अभियान के तहत बाइक रैली लेकर जा रहे थे. इस बीच उन्हें अपनी विधानसभा सीट का इलाका नंदीग्राम में रोक दिया गया.
रैली रोके जाने पर पुलिस ने कहा कि यहां केवल पदयात्रा की परमिशन थी ना की बाइक रैली की. वहीं दूसरी तरफ रैली रोके जाने से नाराज सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि वह इस मुद्दे को देश के गृहमंत्री अमित शाह तक पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर मैं 16 अगस्त को कोर्ट में जाऊंगा.
यह पाकिस्तान है या इस्लामाबाद
उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा के लिए भी अब हमें अनुमति चाहिए? यह पाकिस्तान है या इस्लामाबाद? हर घर तिरंग कोई राजनीतिक या धार्मिक यात्रा नहीं है. उन्होंने कहा कि हम बस शांतिपूर्ण तरीके से बाइक रैली निकाल रहे थे. पुलिस अगर रैलिया रोकना चाहती है तो रोके. हमलोग फेसबुक पर लाइव करंगे और राष्ट्र गीत भी गाएंगे.
20 करोड़ घरों में तिरंगा लगाने का लक्ष्य
वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार के ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान को देश भर में अप्रत्याशित समर्थन मिल रहा है. आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के तहत आज से 'हर घर तिरंगा' अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) की शुरूआत की गई है. सरकार ने 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) अभियान के तहत सभी लोगों से अपने-अपने घरों या प्रतिष्ठानों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की है. ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में डाक विभाग भी राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री कर अहम रोल निभा रहा है. पार्टी का दावा है कि किया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन 20 करोड़ घरों में तिरंगा लगाने का लक्ष्य निश्चित तौर पर हासिल कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: