बंगाल विधानसभा में सोमवार को टीएमसी और बीजेपी विधायकों के बीच हुआ बवाल अब भी शांत होने का नाम नहीं ले रहा. अब इस बवाल पर भी जमकर सियासत हो रही है. इस भिड़ंत को लेकर दोनों दल एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी का कहना है कि विधानसभा में उनके विधायकों को मारा गया और उनके विधायक मनोज तिग्गा को सबसे ज्यादा चोट आई है. वहीं टीएमसी का कहना है कि बीजेपी नाटक कर रही है. इस झड़प में उसके कई विधायक घायल हुए हैं.
'नहीं हो रहा सही से इलाज'
इस झगड़े में घायल हुए बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा को अब इलाज के लिए दिल्ली लाने की तैयारी की जा रही है. बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष शुवेंदु अधिकारी का कहना है कि बंगाल में तिग्गा का इलाज सही से नहीं हो रहा है. इसलिए हमने इन्हें दिल्ली ले जाने का फैसला किया है. वहीं टीएमसी का कहना है कि बीजेपी ड्रामा कर रही है. तिग्गा के एक्सरे में कहीं कोई फ्रैक्चर नहीं है.
टीएमसी भी अपने विधायकों को बता रहा घायल
वहीं टीएमसी का कहना है कि इस झड़प में बीजेपी का कोई नेता घायल नहीं हुआ है, उल्टा उनके कई विधायक घायल हुए हैं. तृणमूल कांग्रेस के नेता और राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि बीजेपी विधानसभा में अराजकता फैलाने के लिए नाटक कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘सदन में हमारे कुछ विधायक घायल हो गए हैं. हम बीजेपी के इस कृत्य की निंदा करते हैं.’’ टीएमसी का कहना है कि उनके विधायक असित मजूमदार को सबसे ज्यादा चोट आई है. वह अस्पताल में भर्ती हैं.
सीएम ममता बनर्जी ने क्या कहा
इस मामले में जब बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से बात की गई तो उनका कहना था कि, मुझे अभी कुछ नहीं पता, आप स्पीकर से पूछ सकते हैं. ये स्पीकर का विशेषाधिकार है. ममता बनर्जी इस मामले में कोई भी प्रतिक्रिया देने से बच रही हैं.
क्यों चुप हैं ममता बनर्जी
इस पूरे बवाल में सीएम ममता बनर्जी की चुप्पी लोगों को हैरान कर रही है. एक्सपर्ट बताते हैं कि ममता जानती हैं कि बीरभूम हिंसा पर टीएमसी नेता अनारुल हुसैन की गिरफ्तारी से पार्टी पहले से बैकफुट पर है. सीबीआई जांच से मुश्किलें और बढ़ गई हैं. ऐसे में अगर विधानसभा में भी बीजेपी सरकार को घेर लेती है तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. यही वजह है कि ममता अभी चुप हैं.
ये भी पढ़ें
IAS टीना डाबी ने की सगाई, इस अधिकारी से जल्द रचाएंगी शादी
MP में आज पूरा होगा 5 लाख 21 हजार परिवारों का अपने घर का सपना, PM Modi कराएंगे गृहप्रवेश