पश्चिम बंगालः ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल का शपथग्रहण आज, ये 43 विधायक लेंगे शपथ
ममता मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण आज होगा. तृणमूल कांग्रेस के 43 विधायक आज मंत्री बन सकते हैं. बताया जा रहा है कि ममता के इस मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को जगह मिल सकता है.
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में आज ममता मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण होगा. तृणमूल कांग्रेस के 43 विधायक आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. माना जा रहा है कि इस मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को जगह दिया जा सकता है. कई पुराने मंत्रियों के विभागों में फेरबदल हो सकता है. शपथ ग्रहण समारोह आज सुबह 10.45 बजे राजभवन में होगा. डा. अमित मित्र और ब्रात्य बसु अस्वस्थता के कारण वर्चुअल शपथ लेंगे. इससे पहले टीएमसी नेता बिमान बनर्जी को लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया था.
संभावित कैबिनेट मंत्रियों कि लिस्ट
अमित मित्रा, पार्थ चटर्जी, सुब्रत मुखर्जी, साधन पाण्डे, ज्योतिप्रिय मल्लिक, ब्रात्य बसु, बंकिम चंद्र हाजरा, अरूप विश्वास, मलय घटक, डॉ मानस भुइयां, सोमेन महापात्र, उज्ज्वल विश्वास, अरूप राय, फिरहाद हकीम, रथीन घोष, डॉ शशि पांजा, चंद्रनाथ सिंह, शोभनदेव चटोपाध्याय, पुलक राय, गुलाम रब्बानी, विप्लव मित्र, जावेद खान, सपन देबनाथ और सिद्दिकुल्ला चौधरी को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है.
स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों की संभावित लिस्ट
बेचाराम मन्ना, सुब्रत साहा, हुमायूं कबीर, अखिल गिरि, चंद्रिमा भट्टाचार्य, रत्ना दे नाग, संध्यारानी टुडू 32, बुलु चिक बराई, सुजीत बोस और इंद्रनील सेन को स्वतंत्र प्रभार (राज्य मंत्री) की जिम्मेदारी मिल सकती है.
ये नेता बन सकते हैं राज्य मंत्री
टीएमसी की प्रचंड जीत