West Bengal Election 2021: मिठाई दुकानदार ने बनाया मिठाईयों पर सभी दलों का चुनाव चिन्ह, देखें तस्वीर
West Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल में चुनावों को लेकर गर्मागमी बेहद बढ़ गई है. वहीं, अब बंगाल में एक मिठाई दुकानदार ने इन चुनावों को देख मिठाईयों पर सभी दलों के चिन्ह बना दिये.
चुनावों में राजनीति के अलग-अलग रंग दिखाई देते हैं और ऐसा ही एक रंग बंगाल चुनाव में हमें दिखा जब सिलीगुड़ी के एक मिठाई वाले ने बंगाल के चर्चित सन्देश मिठाई पर राजनीतिक दलों के सिंबल को उकेर दिया.
उत्तरी बंगाल के सिलीगुड़ी में गंगा स्वीट्स नाम की मिठाई की दुकान पर संदेश है. इस मिठाई पर आपको हर राजनीतिक दल का चुनाव चिन्ह दिखाई देगा. बीजेपी का कमल भी है, तृणमूल की पत्तियां भी हैं, कम्युनिस्ट पार्टी का हसिया और कांग्रेस का हाथ भी है. सन्देश तैयार करके एक खांचे में उसको रखा जाता है. चार अलग-अलग खांचों में चारों प्रमुख दलों के सिंबल बनाये गए हैं.
चुनावों को देख इस तरह मिठाई बनाने का फैसला लिया- दुकान मालिक
जब मिठाई पर चुनाव चिन्ह की आकृति आ जाती है तब उस पर ब्रश से रंग भरा जाता है. गंगा स्वीट्स के मालिक पंकज घोष ने कहा कि, “यूं तो सालों से वो मिठाई बेच रहे हैं लेकिन इस बार चुनाव देखकर ये ख़्याल आया कि क्यों न मिठाई पर चुनाव चिन्ह बनाये जाएं. इसलिए उन्होंने हर राजनीतिक पार्टी का चिन्ह मिठाई पर उकेरने का फ़ैसला किया.
पंकज बताते हैं कि, एक पीस सन्देश 20 रुपये में बिकता है और हर दल के चिन्ह वाले 40 पीस मिठाई उन्होंने बनाये. पहले ही दिन सारी मिठाईयां बिक भी गईं. बंगाल में कौन जीत रहा है, इस पर पंकज ने कुछ नहीं कहा. वो कहते हैं कि, वो व्यापारी हैं और इसलिए सभी दलों के चिन्ह उन्होंने बना दिये हैं. पंकज का कहना है कि जब तक चुनाव चलेंगे वो रोज़ इस तरह की मिठाईयां बनाएंगे.
अब देखना होगा कि 2 मई को किस दल के हिस्से की मिठाईयां समर्थकों में बांटी जाएंगी और किसकी मिठाई धरी की धरी रह जायेगी.
यह भी पढ़ें.
Bengal Elections: आज नामांकन करेंगी ममता, BJP उम्मीदवार शुभेन्दु अधिकारी नंदीग्राम में करेंगे रोडशो त्रिवेंद्र रावत की जगह उत्तराखंड का 9वां मुख्यमंत्री कौन? आज विधायक दल की बैठक, ये 4 नाम रेस में सबसे आगे