गणतंत्र दिवस पर नहीं दिखेगी पश्चिम बंगाल की झांकी, प्रस्ताव को नहीं मिली मंजूरी
पश्चिम बंगाल सरकार की माने तो उन्होंने राज्य में विकास कार्यों, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण की थीम पर कई प्रस्ताव झांकी के लिए भेजे थे, लेकिन उन्हें खारिज कर दिया गया. बता दें कि 2019 में पश्चिम बंगाल की झांकी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल की गई थी.
नई दिल्ली: इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में पश्चिम बंगाल की झांकी नज़र नहीं आएगी. एक्सपर्ट कमेटी ने इस साल जिस 16 राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और 6 मंत्रालयों की झांकी को मंज़ूरी दी है उसमें पश्चिम बंगाल का नाम नहीं है. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार और ममता बनर्जी की बंगाल सरकार CAA को लेकर पहले ही आमने-सामने हैं अब इससे और ज्यादा टकराव बढ़ेगी.
पश्चिम बंगाल सरकार की माने तो उन्होंने राज्य में विकास कार्यों, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण की थीम पर कई प्रस्ताव झांकी के लिए भेजे थे, लेकिन उन्हें खारिज कर दिया गया. बता दें कि 2019 में पश्चिम बंगाल की झांकी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल की गई थी.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस संदर्भ में कहा, ''2020 की परेड के लिए विचार करने के लिए कुल 56 झांकी के प्रस्ताव (राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के 32 और मंत्रालयों / विभागों के 24) प्राप्त हुए थे.पांच बैठकों के बाद कुल 22 प्रस्तावों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.''
बता दें कि पिछले कुछ समय से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार NRC और CAA के खिलाफ लगातार मुहिम चला रही है. वह यहां तक कह चुकि हैं कि अपने राज्य में CAA लागू नहीं करेंगी.
सैमसंग गैलेक्सी नोट-10 लाइट की तस्वीरें आईं सामने, थ्री कैमरा सेटअप है दमदार
हार्दिक पांड्या ने सर्बियन मॉडल के संग डाली सगाई की फोटो, सरप्राइज हुए विराट, दिया ये रिएक्शन