पश्चिम बंगाल में आठवें चरण की वोटिंग खत्म होने के साथ ही सभी को चुनाव नतीजों का इंतजार है. नतीजों की घोषणा असम, तमिलनाडु, पुदुचेरी और केरल के साथ दो मई को होगी.


इससे पहले एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने एग्जिट पोल किया है. इस सर्वे के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को 2016 के चुनाव के मुकाबले नुकसान जरूर हो रहा है लेकिन एक बार फिर से सत्ता में वापसी करेंगी.


एबीपी न्यूज़ सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक 294 सीटों वाली पश्चिम बंगाल विधानसभा में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को 152 से 164 के बीच सीटें मिलने का अनुमान है. राज्य में किसी भी पार्टी या गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 148 सीटों की जरूरत होती है. बीजेपी को 109 से 121 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस और लेफ्ट 14 से 25 सीट के बीच सिमट सकती है. 




एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक असम में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर है. राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 63 है. एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 58 से 71 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को 53 से 66 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 0 से 5 सीटें जा सकती है.




केरल में कुल 140 विधानसभा सीटें हैं और यहां बहुमत का आंकड़ा 71 सीटों का है. एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, एक बार फिर लेफ्ट नीत एलडीएफ सत्ता में वापसी करता दिख सकता है.




इस बार तमिलनाडु में कांग्रेस और एमके स्टालिन के गठबंधन वाली यूपीए की सरकार बनती दिख रही है. यूपीए को यहां पर 160 से 172 सीटें मिलने का अनुमान है. ये आंकड़ें बड़ी जीत की तरफ इशारा कर रहे हैं. एआईएडीएके और बीजेपी के गठबंधन को 58 से 70 सीटें मिल सकती हैं.




पुदुचेरी में एनडीए (बीजेपी-एआईएडीएमके) गठबंधन जीत दर्ज कर सकता है. कांग्रेस को यहां बड़ा झटका लगता दिख रहा है. यहां 30 सीटों के लिए एक ही चरण में 6 अप्रैल को वोट डाले गए थे. राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए कम से कम 17 सीटों की जरूरत है.




नोट- बंगाल में 8 चरण की वोटिंग गुरुवार को खत्म हुई है जबकि तमिलनाडु, केरल, असम और पुदुचेरी में 6 अप्रैल को वोटिंग खत्म हो गई थी. एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने पांचों चुनावी राज्यों में सर्वे किया है. इस सर्वे में एक लाख 88 हजार 473 मतदाताओं की राय ली गई है. इसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल के 83 हजार वोटर शामिल हैं. इस पोल में मार्जिन ऑफ एरर पल्स माइनस तीन फीसदी है.