West Bengal: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में हॉस्टल के 10 छात्रों को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती
West Bengal News: 5 छात्रों की हालात ज्यादा ही गंभीर बताई जा रही है. उन्हें काकद्वीप सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
West Bengal News: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक हॉस्टल के 10 छात्र बिजली के करंट की चपेट में आने से घायल हो गए हैं. 5 छात्रों की हालात ज्यादा ही गंभीर बताई जा रही है. उन्हें काकद्वीप सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक हॉस्टल के अंदर बिजली का एक तार टूटा पड़ा था जिस पर हॉस्टल प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया. तार में करंट आ रहा था और उसी की चपेट में सभी छात्र आ गए. करंट की चपेट में आने से 5 छात्रों की हालात ज्यादा ही गंभीर बताई जा रही है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पश्चिम बंगाल: दक्षिण 24 परगना में एक छात्रावास के 10 छात्रों को करंट लगा है। 5 छात्रों को काकद्वीप सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिजली का तार टूटा होने के कारण छात्र करंट की चपेट में आ गए। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/QigtJr4Gtu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2022
देवरिया में करंट लगने से छात्र की मौत
इससे पहले यूपी के देवरिया से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां करंट की चपेट में आने से 10वीं के एक छात्र की मौत हो गई थी. मृतक का पिता यूपी पुलिस में दरोगा है और बाराबंकी का रहने वाला है. ये घटना सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के चांदपलिया गांव में हुई थी. मृतक अमित कोचिंग पढ़कर वापस आ रहा था तभी रास्ते में हाइटेंशन लाइन के टूटे हुए तार की चपेट में आ गया. तार में करंट आ रहा था. विजली विभाग की लापरवाही से उसकी जान चली गई.
सतना में जिला अस्पताल में उतरा करंट
मध्य प्रदेश के सतना में जिला अस्पताल में ही करंट उतर आया था. अस्पताल के सर्जिकल वार्ड भर्ती मरीजों को करंट के झटके लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया. आननफानन में इलेक्ट्रीशियन को बुलाकर विद्युत सप्लाई बंद कराई गई तब मरीजों सहित उनके परिजनों ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें-Ghaziabad News: पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार