पश्चिम बंगालः ममता बनर्जी को एक और बड़ा झटका, TMC के एक विधायक और 15 पार्षद बीजेपी में हुए शामिल
इस दौरान पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल राय भी मौजूद थे. तृणमूल कांग्रेस में कभी दूसरे नंबर के नेता रह चुके राय ने कहा कि अबतक विभिन्न दलों से दस विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक और पार्टी के 15 पार्षदों ने सोमवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. नोआपाड़ा के विधायक सुनील सिंह तृणमूल के 15 पार्षदों और कांग्रेस के एक पार्षद के साथ बीजेपी में शामिल हो गए. इस दौरान यहां पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल राय भी मौजूद थे.
सुनील सिंह सांसद अर्जुन सिंह के रिश्तेदार हैं. अर्जुन लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव उन्होंने बैरकपुर निर्वाचन क्षेत्र से जीता है. तृणमूल कांग्रेस में कभी दूसरे नंबर के नेता रह चुके राय ने कहा कि अबतक विभिन्न दलों से दस विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं.
जाने माने चिकित्सक डॉ जयंत गुप्ता भी बीजेपी में शामिल हुए. इसके अलावा जाने माने कवि सीसी सरकार भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस मौके पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ऐसा लगता है कि ममता बनर्जी ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. धीरे धीरे उनकी जमीन खिसक रही है.
J&K: अनंतनाग में मुठभेड़ में सेना के मेजर शहीद, दो जवान घायल, पुलवामा में IED हमले में 9 जवान घायल
यह भी देखें