कोलकाता: पश्चिम बंगाल के सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक समरेश दास का आज सुबह कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समरेश दास के निधन पर शोक व्यक्त किया है. 76 वर्षीय समरेश दास, पूर्व मिदनापुर जिले के एगरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. पूर्वी मिदनापुर के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया.


एगरा से तीन बार के विधायक दास ने हार्ट और किडनी में समस्या थी. जून में तृणमूल कांग्रेस के एक अन्य विधायक तमोनाश घोष का भी कोरोना की वजह से पश्चिम बंगाल के एक अस्पताल में निधन हो गया था. घोष दक्षिण 24 परगना जिले के फाल्टा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे थे.


बंगाल में कोरोना के 1.16 लाख से ज्यादा मामले


एक तृणमूल पार्षद सुभाष बोस की भी इस महीने की शुरुआत में कोरोना वायरस से मृत्यु हो गई थी. सुभाष बोस ने COVID-19 के खिलाफ 12 दिनों की लड़ाई के बाद जान गंवाई. पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 1.16 लाख से ज्यादा मामले हैं और 2,428 मौतें हुई हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में 3,066 कोरोना वायरस के मामले और 51 मौतें हुई हैं.


इस महीने की शुरुआत में बंगाल में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता श्यामल चक्रवर्ती का कोलकाता के अस्पताल में निधन हो गया था. उन्हें भी कोरोना वायरस के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


यह भी पढ़ें-


RJD में शामिल हुए कद्दावर नेता श्याम रजक, बदले सुर में बोले- JDU ने पार्टी संविधान तोड़ा


रोहिंग्या मुसलमानों को आतंकी बनाने की तैयारी, म्यामांर में ट्रेनिंग कैंप चला रही ISI- रिपोर्ट