पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी को एक और बड़ा झटका, विधायक समेत कई नेता बीजेपी में शामिल
तीन बार के विधायक विल्सन पश्चिम बंगाल में कलचीनी विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं. बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने को 'भूकंप' करार दिया.
नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के विधायक विल्सन चांपरामैरी और दक्षिण दिनाजपुर की एक स्थानीय इकाई की अध्यक्ष समेत कई अन्य पार्टी नेता सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गये.
बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय, पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष और पार्टी महासचिव और राज्य के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्टी में शामिल हो गये. तीन बार के विधायक विल्सन पश्चिम बंगाल में कलचीनी विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं.
आप सभी का स्वागत है!!
अलीपुरद्वार के कालचिनी निर्वाचन क्षेत्र से #TMC विधायक श्री विल्सन चम्प्रमरी जी एवं #TMC पूर्व विधायक व पूर्व जिला अध्यक्ष दक्षिण दिनाजपुर श्री बिप्लब मित्रा जी के साथ दक्षिण दिनाजपुर जिला परिषद के 18 में से 10 सदस्यों ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की! pic.twitter.com/fLbJjGLsL8 — Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) June 24, 2019
रॉय ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने को 'भूकंप' करार देते हुए कहा कि दक्षिण दिनाजपुर की एक स्थानीय इकाई की अध्यक्ष लिपिका रॉय समेत लगभग सभी सदस्य भी पार्टी में शामिल हो गये.
गुजरात: अल्पेश ठाकोर को विधानसभा से निष्कासित करने के लिए कांग्रेस ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
यह भी देखें