नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के विधायक विल्सन चांपरामैरी और दक्षिण दिनाजपुर की एक स्थानीय इकाई की अध्यक्ष समेत कई अन्य पार्टी नेता सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गये.
बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय, पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष और पार्टी महासचिव और राज्य के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्टी में शामिल हो गये. तीन बार के विधायक विल्सन पश्चिम बंगाल में कलचीनी विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं.
रॉय ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने को 'भूकंप' करार देते हुए कहा कि दक्षिण दिनाजपुर की एक स्थानीय इकाई की अध्यक्ष लिपिका रॉय समेत लगभग सभी सदस्य भी पार्टी में शामिल हो गये.
गुजरात: अल्पेश ठाकोर को विधानसभा से निष्कासित करने के लिए कांग्रेस ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
यह भी देखें