7 नवंबर से अब इस राज्य में गुटखा की बिक्री और उत्पादन पर लगेगा बैन
बिहार, उत्तराखंड और राजस्थान समेत कई राज्यों में तंबाकू, निकोटीन, मैग्नेशियम कार्बोनेट और मिनरल ऑयल वाले पान मसाला प्रतिबंधित हैं.
कोलकाता: अब पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार गुटखा और तंबाकू या निकोटिन वाले पान मसाला के उत्पादन और बिक्री पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगाने जा रही है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा हाल में जारी अधिसूचना के मुताबिक खाद्य सुरक्षा कानून के तहत गुटखा और पान मसाला के उत्पादन, भंडारण, वितरण, ढुलाई और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध होगा. पश्चिम बंगाल में 7 नवंबर से नया नियम प्रभाव में आएगा.
बिहार, उत्तराखंड और राजस्थान जैसे राज्यों में तंबाकू, निकोटीन, मैग्नेशियम कार्बोनेट और मिनरल ऑयल वाले पान मसाला पर पहले से प्रतिबंध है. वैश्विक वयस्क तंबाकू सर्वेक्षण दो (जीएटीएस 2) के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 20 प्रतिशत से अधिक आबादी धुआं रहित तंबाकू का इस्तेमाल करती है. इसमें 82.8 प्रतिशत पुरूष और 17.2 प्रतिशत महिलाएं हैं.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )