West Bengal Train Accident पश्चिम बंगाल रेल हादसे के बाद 19 ट्रेन कैंसिल, कई ट्रेनों के रूट में बदलाव; ये रही पूरी लिस्ट
Kanchanjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के एक्सीडेंट के बाद 19 ट्रेनें रद्द कर दी गईं. इसके कारण यहां से गुजरने वाली ट्रेनों के रूट में बदलाव हुआ है.
Kanchanjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में सोमवार (17 जून) को बड़ा रेल हादसा हुआ. इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कंचनंजगा एक्सप्रेस का एक कोच मालगाड़ी पर चढ़ते हुए आसमान की ओर उठ गया है. मिली जानकारी के अनुसार, अब तक इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, 60 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
दार्जिलिंग में हुए इस हादसे के बाद कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है. इसके चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और 19 ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है. फिलहाल, रेल कर्मी हादसे के बाद रूट को दुरुस्त करने का काम कर रहे हैं. ये ट्रेनें न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन से बगडोगरा और अलूबारी रोड रूट पर डायवर्ट कर दी गई हैं.
19 trains cancelled after the Kanchenjunga Express train met with an accident in the Phansidewa area of the Darjeeling district, West Bengal
— ANI (@ANI) June 17, 2024
8 people died and around 25 got injured in the accident. pic.twitter.com/Uu9DAEI1jI
कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद कैंसिल ट्रेनों की देखें लिस्ट
1.19602 न्यू जलपाईगुड़ी – उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस 17.06.24.
2. 20503 डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24.
3. 12423 डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24.
4. 01666 अगरतला – रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 16.06.24.
5. 12377 सियालदह – न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस 16.06.24.
6. 06105 नागरकोइल जं. – डिब्रूगढ़ स्पेशल 14.06.24.
7. 20506 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24.
8. 12424 नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24.
9. 22301 हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
10. 12346 गुवाहाटी- हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
11. 12505 कामाख्या- आनंद विहार नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
12. 12510 गुवाहाटी- बेंगलुरु एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
13. 22302 न्यू जलपाईगुड़ी- हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
14. 15620 कामाख्या- गया एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
15. 15962 डिब्रूगढ़- हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
16. 15636 गुवाहाटी- ओखा एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24।
17. 15930 न्यू तिनसुकिया- ताम्बरम एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
18. 13148 बामनहाट- सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
19. 22504 डिब्रूगढ़- कन्याकुमारी एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी-बागडोगरा-अलुआबाड़ी रोड के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें
हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि कटिहार मंडल के रंगापाणी स्टेशन और चटेर हाल्ट के मध्य सियालदह जा रही गाड़ी सं. 13174 कंचनजंघा एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो जाने के कारण इस मार्ग से गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. जिसमें 17.06.24 को न्यू जलपाईगुड़ी से खुल चुकी गाड़ी संख्या 19602 न्यू जलपाईगुडी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी-बागडोगरा-अलुआबाड़ी रोड के रास्ते चलायी जायेगी.
16.06.24 को डिब्रूगढ़ से खुल चुकी गाड़ी संख्या 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी-बागडोगरा-अलुआबाड़ी रोड के रास्ते चलायी जायेगी. वहीं, 16.06.24 को डिब्रूगढ़ से खुल चुकी गाड़ी संख्या 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी-बागडोगरा-अलुआबाड़ी रोड के रास्ते चलायी जायेगी. इसके अलावा 16.06.24 को अगरतला से खुल चुकी गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी-बागडोगरा-अलुआबाड़ी रोड के रास्ते चलायी जायेगी.
अलुआबाड़ी रोड-बागडोगरा-सिलीगुड़ी -न्यू जलपाईगुड़ी के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें
इसमें 16.06.24 को सियालदह से खुल चुकी गाड़ी संख्या 12377 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार एक्सप्रेस अलुआबाड़ी रोड-बागडोगरा-सिलीगुड़ी -न्यू जलपाईगुड़ी रोड के रास्ते चलायी जायेगी. साथ ही 14.06.24 को नागरकोविल से खुल चुकी गाड़ी संख्या 06105 नागरकोविल-डिब्रूगढ़ स्पेशल अलुआबाड़ी रोड-बागडोगरा-सिलीगुड़ी -न्यू जलपाईगुड़ी रोड के रास्ते चलायी जायेगी. जबकि, 16.06.24 को नई दिल्ली से खुल चुकी गाड़ी संख्या 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस अलुआबाड़ी रोड-बागडोगरा-सिलीगुड़ी -न्यू जलपाईगुड़ी रोड के रास्ते चलायी जायेगी.
वहीं, 16.06.24 को नई दिल्ली से खुल चुकी गाड़ी संख्या 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस अलुआबाड़ी रोड-बागडोगरा-सिलीगुड़ी -न्यू जलपाईगुड़ी रोड के रास्ते चलायी जायेगी. इसके अलावा 17.06.24 को हावड़ा से खुल चुकी गाड़ी संख्या 22301 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस अलुआबाड़ी रोड-बागडोगरा-सिलीगुड़ी -न्यू जलपाईगुड़ी के रास्ते चलेगी.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट से देंगे इस्तीफा, रायबरेली से रहेंगे सांसद