West Bengal Medical Student Murder: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक ऐसी घिनौनी वारदात सामने आई है, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया है. कोलकाता के श्यामाबाजार इलाके में स्थित सरकारी आर.जी. कार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला. महिला की हत्या से पहले उसके साथ निर्मम तरीके से दुष्कर्म किया गया था. इस पूरे मामले को लेकर बंगाल में काफी ज्यादा बवाल मचा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मामले में लेटेस्ट अपडेट्स क्या हैं.



  • कोलकाता के सरकारी अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी पहचान एक वॉलंटियर के तौर पर हुई है, जो वहां काम करता था. सियालदाह कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 

  • पीड़िता के समर्थन में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) एम्स ने रविवार को जेएलएन स्टेडियम से लेकर एम्स तक कैंडल मार्च निकाला. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने महिला डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर की निंदा की. उन्होंने कहा कि एक केस के आधार पर पूरे बंगाल और भारत को गलत नजरों से नहीं देखा जाना चाहिए.

  • फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने आरजी अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स के साथ एकजुटता दिखाते हुए 12 अगस्त को देशभर के अस्पतालों में वैकल्पिक सेवाओं को बंद करने का ऐलान किया है. अस्पताल में रविवार (11 अगस्त) को डॉक्टर्स का प्रदर्शन जारी है, जो सोमवार (12 अगस्त) को भी जारी रहने वाला है.

  • कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल ने रविवार शाम अस्पताल पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की. उन्होंने कहा, "हमने छात्रों की परेशानियों का समाधान करने की कोशिश की है. सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट परिवार के साथ शेयर की गई है."

  • पुलिस कमिश्नर ने उन बातों को भी खारिज कर दिया कि रेप-मर्डर में कई लोग शामिल थे. उन्होंने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की गुजारिश भी की. पुलिस कमिश्नर ने कहा, "जहां तक इसका सवाल है, हम बिल्कुल पारदर्शी हैं. हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है."

  • पीटीआई के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि महिला डॉक्टर की दोनों आंखों, मुंह और निजी अंगों से खून बह रहा था. उसके बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ, उंगली और होठों पर भी चोटें थीं. 

  • आरोपी महिला डॉक्टर से रेप करने और उसका मर्डर करने के बाद अपने घर लौट गया था. जहां वह पूरी रात सोया और फिर अगली सुबह उसने सबूत नष्ट करना चाहा. पुलिस ने बताया कि रेप-मर्डर के बाद आरोपी घर गया था और उसने अपने कपड़े धोये थे. उसके घर की तलाशी के दौरान उसके जूते भी मिले हैं जिन पर खून के धब्बे थे.

  • स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि महिला डॉक्टर ने रात 11 बजे अपने परिवार से बात की और फिर खाना खाकर वह करीब रात 2 बजे सेमिनार हॉल में गई. शव परीक्षण रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि हत्या से पहले उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया था. आरोपी ने उसकी गला घोंटकर हत्या की थी. 

  • आरोपी हत्या और रेप के बाद वहां पर अपना ब्लूटूथ हेडफोन छोड़ गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. उसने इस घिनौने अपराध को अंजाम देने से पहले रात 11 बजे शराब पी थी और फिर 3 बजे सेमिनार हॉल में आया. यहां उसने पीड़िता को अकेला देखकर उसका रेप-मर्डर किया. 

  • पश्चिम बंगाल डॉक्टर्स फोरम ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखी है, इसमें कोलकाता हाईकोर्ट के जज की अध्यक्षता वाली कमिटी के जरिए पूरे मामले की जांच की मांग की गई है. सीएम से कहा गया है कि कमिटी को निर्देश दिया जाए कि वह उन सभी आरोपियों का पता लगाए, जो इस अपराध में शामिल थे और 72 घंटे में रिपोर्ट सौंपे. 

  • राज्य सरकार ने अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट संजय वशिष्ठ को हटा दिया है. छात्र मामलों के डीन बुलबुल मुखोपाध्याय को सुपरिटेंडेंट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा को पत्र लिखकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग की.


यह भी पढ़ें: 'पहले गला घोंटकर हत्या की, फिर किया रेप...', कोलकाता में डॉक्टर के मर्डर पर पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा