West Bengal: तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) अक्सर भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधते रही हैं. महुआ ने अब अलग अंदाज में पीएम मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कुछ लोगों को चाय बनाकर पिलाई और कहा, "कौन जानता है कि ये मुझे कहां ले जाए."


दरअसल, महुआ मोइत्रा ने अपने संसदीय क्षेत्र कृष्णानगर में एक टी-स्टॉल पर चाय बनाई. इसका वीडियो उन्होंने खुद ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "चाय बनाने की कोशिश... कौन जानें ये मुझे कहा ले जाए." वहीं, इस 28 सेकेंड की वीडियो में महुआ चाय के पटीले में चीनी डालते दिखीं और चाय के बनने के बाद दुकानदार ग्राहकों को चाय देते दिखें. 






नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बेटे ने ली चुटकी


वहीं, सांसद महुआ की इस वीडियो पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र कुमार बोस (Chandra Kumar Bose) ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा, "आप जानते हैं ये आपको कहां ले जाएगा..." वहीं, एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा, "एमबीए चायवाली." एक अन्य यूजर बोले, "हर काम की कभी ना कभी शुरुआत होती है. मुझे पूरी उम्मीद है ये चाय अच्छी बनी होगी." एक शख्स ने मजाकीय अंदाज में लिखा, "चाय के साथ पकौड़े और होते तो अलग ही मजा आ जाता..." बता दें, महुआ मोइत्रा अपने निर्वाचन क्षेत्र में पंचायत चुनावों पर नजर रखते हुए 2023 में शुरू किए गए तृणमूल सरकार के नए अभियान 'दीदिर सुरक्षा कवच' के लिए प्रचार कर रही हैं.


यह भी पढ़ें.


Weather Update: शीतलहर के बीच कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, मिल सकती है ठंड से राहत, ऐसा रहेगा आज मौसम