BSF personnel Rape Accused: पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले में बीएसएफ (BSF) के दो जवानों पर एक महिला का रेप करने का आरोप लगा है. घटना राज्य के उत्तर 24 परगना जिले के बगदा की है. पुलिस के मुताबिक भारत-बांग्लादेश सीमा (India-Bangladesh Border) चौकी से बीएसएफ के दो जवानों को एक महिला से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, एसपी चेरो और एक कांस्टेबल अतलाफ हुसैन शामिल हैं. ये दोनों बीएसएफ की 68वीं बटालियन से जुड़े थे और वर्तमान में बगदा के बजीतपुर इलाके में तैनात थे. दोनों को शनिवार को जिला अदालत में पेश किया जाएगा.


बीएसएफ ने बयान जारी कर कहा है कि महिला एक एजेंट की मदद से सीमा पार कर रही थी तभी बीएसएफ जवानों ने उन्हें रोका था उसी दौरान घटना घटी. बीएसएफ के दोनों जवानों को निलंबित कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.


खेत में ले जाकर युवती के साथ रेप का आरोप
बनगांव जिले के पुलिस अधीक्षक तरुण हलदार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार देर रात जितपुर सीमा पर कंटीले बाड़ के पास एक स्थान पर रेप की घटना हुई. हलदर ने कहा,"दोनों आरोपियों ने 23 वर्षीय पीड़िता को देखा. इसके बाद, आरोपी बीएसएफ के जवान उसे पास के एक लौकी की खेती के खेत में ले गए जहां उसके साथ बलात्कार किया और उसे बेहोशी की हालत में वहीं छोड़ दिया." उन्होंने कहा कि शुक्रवार शाम पीड़िता ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद शुक्रवार देर रात बीएसएफ के दोनों आरोपित जवानों को गिरफ्तार कर लिया गया.


पीड़िता सीमा के पास क्यों गई थी?
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि पीड़िता जितपुर के पास सीमा के पास क्यों गई थी. पुलिस सूत्रों ने कहा कि पूरी संभावना है कि वह सीमा पार करने की कोशिश कर रही थी तभी बीएसएफ के दो जवानों ने उसे देखा होगा. बीएसएफ के पूर्वी कमान के कार्यालय को भी इस घटनाक्रम से अवगत करा दिया गया है, जिसने इस मामले में जिला पुलिस अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.


सीमा पर तैनात जवानों पर झूठे रेप के आरोप लगते रहते हैं- दिलीप घोष


इस बीच, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी के लोकसभा सदस्य दिलीप घोष ने मामले को राजनीतिक रंग देना शुरू कर दिया है. उन्होंने गिरफ्तार किए गए दोनों बीएसएफ कर्मियों के खिलाफ बलात्कार के आरोप की प्रामाणिकता पर संदेह व्यक्त किया है. घोष ने कहा, "अगर सच है, तो यह बेहद शर्म की बात है. लेकिन हमें यह याद रखना चाहिए कि जम्मू-कश्मीर की सीमा पर तैनात सेना के जवानों पर बलात्कार के झूठे आरोप लगाए जाते हैं रहे हैं."


ये भी पढ़ें:-


रिमोट कंट्रोल मॉडल, सीनियर्स का अपमान... गुलाम नबी आजाद के आखिरी खत में राहुल गांधी असली विलेन


Ghulam Nabi Azad: गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफे पर जानें क्या है BJP का पहला रिएक्शन