नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में शांति निकेतन की विश्वभारती यूनिवर्सिटी में बवाल हो गया है. स्थानीय लोग दीवार बनाने को लेकर हंगामा कर रहे हैं. लोगों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसकर तोड़फोड़ भी की है. प्रदर्शनकारी एक मेला ग्राउंड के पास दीवार निर्माण का विरोध कर रहे हैं.
खबरों के मुताबिक विश्वभारती यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पिछले हफ्ते एक दीवार का निर्माण शुरू कराया था. निर्माण एक मेला ग्राउंड के पास हो रहा है, जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि आज शांति निकेतन में स्थानीय व्यापारियों और अन्य लोगों का जमावड़ा हुआ. इसके बाद इन व्यवसायियों ने शांति निकेतन में मेला ग्राउंड के चारों ओर एक दीवार के निर्माण का विरोध किया. उन्होंने एक संगठन बनाया है जो दावा करता है कि वीसी ने मेला ग्राउंड में एक दीवार के ठोस निर्माण का निर्णय लेकर अपने अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन किया है.
घटना के बाद वीसी ने एक बैठक बुलाई
'मेलार मठ बंचाओ कमेटी' के नाम पर इस संगठन ने आज यह सभा आयोजित की. उन्होंने मेला ग्राउंड में तोड़फोड़ भी की और निर्माण कार्य को रोक दिया और साथ ही अस्थायी कार्यालय को बंद करा दिया. इस घटना के बाद वीसी ने एक बैठक बुलाई. दिलचस्प बात यह थी कि रैली में दुबराजपुर के विधायक नरेश बाउरी भी उपस्थित थे.
विधायक नरेश बाउरी ने कहा, ''वीसी ने दीवार के इस ठोस निर्माण को बनाकर अपने अधिकार का उल्लंघन किया है. टैगोर की दृष्टि इतनी थी कि हर कोई यहां स्वतंत्र रूप से पढ़ सकता है लेकिन यह वीसी इन चीजों का पालन नहीं कर रहे हैं.''
ये भी पढ़ें-
रोहिंग्या मुसलमानों को आतंकी बनाने की तैयारी, म्यामांर में ट्रेनिंग कैंप चला रही ISI- रिपोर्ट