मिदानपुर: पश्चिम बंगाल के ईस्ट मिदनापुर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली के बाद बीजेपी की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है. ये गाड़ियां अमित शाह की रैली में शामिल हुई थीं. बीजेपी ने तोड़फोड़ का आरोप राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है. बीजेपी का कहना है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं की इस हरकत से साफ हो गया है कि राज्य में बीजेपी के जनमत से ममता बनर्जी डर गई हैं. बताया जा रहा है कि वहां कई बाईक भी जला दी गई हैं.
ममता के राज में तालिबानी ताकतें काम कर रही हैं- बीजेपी
तोड़फोड़ की इस घटना के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. संबित पात्रा ने कहा, ‘’आज बंगाल के ईस्ट मिदनापुर में अमित शाह की रैली में जिन बसों में बैठकर लोग आये थे, उन बसों को टीएमसी के गुंडों द्वारा तोड़ने और जलाने की कोशिश की गई.’’ उन्होंने कहा, ‘’ममता जी के राज में तालिबानी ताकतें काम कर रही हैं.’’
टीएमसी के गुंडों खुले आम पत्थरबाजी करते हैं, सड़कों पर आगजनी करते हैं- बीजेपी
संबित पात्रा ने आगे कहा, ‘’ये आगजनी की घटनाएं इस बात का पर्दाफाश करती हैं कि पश्चिम बंगाल में ममता जी का जनमत समाप्त हो चुका है. बीजेपी के बढ़ते जनमत से ममता बनर्जी डर गई हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’टीएमसी के गुंडों खुले आम पत्थरबाजी करते हैं, सड़कों पर आगजनी करते हैं और बसों में से बीजेपी के कार्यकर्ताओं को निकालकर पीटा जाता है और पुलिस मूक दर्शक बनकर देखती रहती है.’’
यह भी पढ़ें-
राहुल की ‘गारंटीड इनकम योजना’ पर बोलीं मायावती, कहीं ये मोदी सरकार की योजनाओं की तरह नकली तो नहीं?
एक मां की तरफ से पूछे गए सवाल पर बोले पीएम मोदी- ‘ये PUBG वाला है क्या?’
परीक्षा पे चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने पेरेंट्स को दिया सफलता का मंत्र, पढ़ें 10 खास बातें
यूपी: 2014 के आंकड़ों के आधार पर कांग्रेस रायबरेली-अमेठी सहित इन 15 सीटों पर देगी बड़ी टक्कर
वीडियो देखें-