West Bengal Vidhan Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ मालदा से तृणमूल विधायक (TMC) विधायक सावित्री मित्रा की कथित विवादित टिप्पणियों के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा से वॉकआउट कर गए. बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल, मालती रवा और अन्य ने प्रश्नकाल के बाद इस मुद्दे को लेकर स्थगन प्रस्ताव पेश किया, जिसे अध्यक्ष विमान बनर्जी ने यह कहते हुए स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि यह मामला राज्य सरकार से जुड़ा नहीं है.


संविधान दिवस के दिन सदन में की गई कुछ टिप्पणियों को कार्यवाही से हटाए जाने का जिक्र करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आम बोलचाल में इस्तेमाल होने वाले कुछ शब्दों का प्रयोग विधानसभा में नहीं किया जा सकता. उन्होंने सदस्यों को सदन के अंदर और बाहर ऐसी टिप्पणियों से परहेज करने की सलाह दी जिससे कोई आहत हो सकता है.


वीडियो में दिया विवादित बयान 


मालदा के माणिकचक से तृणमूल विधायक मित्रा हाल ही में उस समय विवादों में आ गईं जब उन्हें एक कथित वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के अन्य नेताओं को महाभारत का दुर्योधन और दुशासन बताते सुना गया. राज्य विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया था, जिसके बाद बीजेपी के कई नेताओं ने टिप्पणी की निंदा की.


माणिकचक विधायक ने विधानसभा सत्र के दौरान कहा कि उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया. जब वह अपनी बात कह रही थीं तब भाजपा सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर गए.


विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी


बीजेपी विधायक अग्निमित्रा ने कहा कि सावित्री के नाम पर विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. बीजेपी के ही एक और विधायक ने कहा कि उनकी हिम्मत कैसे हुई कि देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से ऐसा कहें. इस बात से उनको माफी मांगनी चाहिए.


ये भी पढ़ें : Rajasthan Politics: राजस्‍थान पहुंचने वाली है राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, ‘गद्दार’ पर बवाल के बीच साथ दिखे गहलोत और पायलट