Violence In West Bengal: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा (Howrah) में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दो दिन जमकर हिंसा हुई. हिंसा के बाद आज यानी रविवार से इलाके में शांति देखी गई है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 9 ( CrPc 144) लागू की गई तो वहीं किसी भी अफवाह को फैलने से रोकने के लिए जिले में इंटरनेट सेवाओं (Internet Services) को बंद कर दिया गया. इसके अलावा मुर्शिदाबाद के बेलडांगा, रेजिनगर और शक्तिपुर पुलिस थानों में भी स्थिति शांतिपूर्ण है. इन इलाकों में भी हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया था.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के क्लब में हुई तोड़फोड़?
शुक्रवार को नमाज के बाद हिंसा इतनी ज्यादा बढ़ गई कि वहां पर नेताजी संघ में तोड़ फोड़ की गयी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की फोटो को भी नुकसान पहुंचाया गया. संघ में रहने वाले लोगों ने इस हिंसा में जो देखा उसके बारे में कहा की शुक्रवार को 3 बजे के बाद तांडव शुरू हुआ. उपद्रवियों ने सब तोड़ दिया. नेताजी की तस्वीर तोड़ दी. हमारा कार्यालय तोड़ दिया. हमने पुलिस को बताया तो उन्होंने कहा कि आपकी जो इच्छा है वो करिए लेकिन हम इस मामले में कुछ नहीं कर सकते. यहां पर गाड़ियों में भरकर हजार लोग आए और सब कुछ तोड़ कर चले गए.
प्रदर्शनकारियों के सामने मूक दर्शक बनी रही पुलिस?
शुक्रवार को हुई हिंसा के मद्देनजर वहां खड़े एक शख्स पलाश पाल ने अपनी आंखों देखी बताई. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन की बात कहकर यहां पर करीब 10,000 आदमी इकट्ठा हुए और फिर भड़के हुए लोगों ने हमारे ऑफिस को तोड़ दिया. अंदर जो ऑफिस की अलमारी था उसमें करीब ₹100000 ले गया.
जला दी जूस की दुकान
इस दौरान वहां पर जूस बेचकर अपना घर चलाने वाले राजू सोनकर ने अपनी तकलीफ बयां करते हुए कहा की मेरी जूस और लस्सी की दुकान थी. यह लोग नमाज पढ़ने आए और बोले हमारे धर्म का अपमान हुआ है. हम यहां शांतिपूर्वक आंदोलन करेंगे, चक्का जाम करेंगे और फिर यहां से चले जाएंगे.
आधे घंटे बाद इन लोगों ने पत्थर चलाने शुरू कर दिए. मेरी जूस की दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दिए. हम लोग जान बचाकर भागे. इस दौरान उन लोगों ने यहां पर आग लगा दी. मेरा पूरा सामान जल कर राख हो गया. पैसे का डिब्बा भी जल कर राख हो गया. इससे पहले 2008 में भी यहां पर ऐसा हुआ था.
लगातार जारी है पुलिस पेट्रोलिंग
हावड़ा में हुई इस घटना के बाद से लगातार पुलिस पेट्रोलिंग जारी है. पिछले दो दिनों में जिस तरह से ये घटनाएं हुई हैं उसके बाद इलाके में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है. पांचला बाजार इलाके में इस समय सन्नाटा पसरा हुआ है. वहां पिछले 24 घंटे लगातार कई इलाकों में तोड़ फोड़ हुई है, इसके अलावा वहां पर आगजनी की भी घटनाएं की गई हैं. इन मामलों में अभी तक 50 से ज़्यादा लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है. हावड़ा ज़िले में इंटरनेट की सेवाएं पूरी तरह से बंद हैं तो वहीं दूसरी ओर लगातार सड़कों पर इस तरह से पेट्रोलिंग कर पुलिस लोगो में विश्वाश जगाने की कोशिश कर रही है.
अलर्ट पर है स्थानीय प्रशासन
पश्चिम बंगाल के कई आला अधिकारी इलाकों का जायज़ा भी ले रहे है ओर मुआइना भी कर रहे है. यह ध्यान में रखा जा रहा है की आस पास जिस तरह से घटनाएं हुई है वो अब दुबारा न हो. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी लगातार सभी गतिविधियों पर नज़र बनाए हुए है और अनुरोध भी की है कई बार की इस तरह की घटना ना हो. हालांकि जिस तरह की घटनाएं हुई है, विरोध प्रदर्शन जिस तरह से हुआ है उस पर अभी भी सवाल कायम है.
कितने लोग किए गए हैं गिरफ्तार ?
हिंसक घटनाओं (Violent Incidents) में कथित संलिप्तता के आरोप में दोनों जिलों में 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रविवार की हालत के बारे में पुलिस ने कहा की स्थिति सामान्य है. इलाके शांत हैं. हर तरफ पेट्रोलिंग हो रही है, पुलिस मौजूद है. हावड़ा के नए पुलिस कमिश्नर प्रवीण त्रिपाठी (Police Commissioner Praveen Tripathi) ने बताया की पिछले 36 घंटे में कहीं कोई घटना नहीं हुई है और हम लोग पूरे इलाका में निगरानी कर रहे हैं. कहीं कोई समस्या नहीं दिख रही है.
Violence in West Bengal: बंगाल में फिर भड़की हिंसा, नदिया जिले में लोकल ट्रेन पर हुआ पथराव