पश्चिम बंगाल हिंसा: बीजेपी की चार सदस्यीय समिति अमित शाह को सौंपेगी रिपोर्ट
इस चार सदस्यीय समिति में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर, प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और सांसद रूपा गांगुली और वी डी राम शामिल हैं. पार्टी के बयान के मुताबिक समिति के सदस्य राज्य के दौरे पर जाएंगे और इस बारे में अमित शाह को एक रिपोर्ट देंगे.
नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने चार सदस्यीय एक समिति का गठन किया है जिसके सदस्य पश्चिम बंगाल जाएंगे और राम नवमी जुलूस को लेकर भड़की हिंसा के बारे में उन्हें रिपोर्ट सौंपेंगे. इस समिति में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हैं. पार्टी ने एक बयान में कहा कि राज्य के आसनसोल में हुई हिंसा की शाह ने निंदा की और ऐसी घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण और तकलीफदेह बताया.
इस चार सदस्यीय समिति में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर, प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और सांसद रूपा गांगुली और वी डी राम शामिल हैं. पार्टी के बयान के मुताबिक समिति के सदस्य राज्य के दौरे पर जाएंगे और इस बारे में अमित शाह को एक रिपोर्ट देंगे.
इससे पहले, बीजेपी ने राज्य में हिंसा की घटनाओं को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला था और तृणमूल सुप्रीमो पर आरोप लगाया था कि वह ऐसे समय राजनीति कर रही हैं जब कि उनका राज्य जल रहा है. आसनसोल के निकट रानीगंज में सोमवार को राम नवमी के जुलूस को लेकर दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी. इसमें एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी गई जबकि एक पुलिस उपायुक्त जख्मी हो गए.