कोलकाता: पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ममता बनर्जी के गढ़ में बीजेपी अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है. इसके चलते टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प की खबरें लगातार आ रही हैं. अब पश्चिम बर्धमान जिले के डूंगरपुर में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा की खबर है. दोनों ही पार्टियों ने एक दूसरे पर हिंसक झड़प का आरोप लगा रही हैं.
टीएमसी कार्यकर्ता का कहना है कि वह अपने घर में बैठे हुए थे. इसी दौरान उनके पास एक आग का गोला फटा. इस हादसे से घर में बंधी गाय घायल हो गई. कार्यकर्ता ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं और इलाके में काफी मशहूर हूं. बीजेपी कार्यकर्ता बदले की कार्रवाई कर रहे हैं.' वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाने की मांग की है.
कॉलेज में टीएमसीपी और अभाविप समर्थकों के बीच झड़प, कई विद्यार्थी घायल
इससे पहले पश्चिम बंगाल में उत्तरी 24 परगना जिले के एक कॉलेज में शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के समर्थकों के बीच झड़प हुई थी. जिसमें कई विद्यार्थी घायल हो गए.
टीएमसीपी और अभाविप ने एक-दूसरे पर गोबरडांगा हिंदू कॉलेज में झड़प के दौरान लोहे की छड़ों और हॉकी स्टिक का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. अधिकारी के अनुसार घायलों में दोनों छात्र संगठनों के लोग हैं और उन्हें संबंधित छात्र संगठन स्थानीय अस्पताल में ले गए.
टीएमसीपी ने आरोप लगाया कि महामारी के दौरान जब कॉलेज में कक्षाएं नहीं लग रही हैं तब भी अभाविप यहां के अकादमिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहा है. अभाविप ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि टीएमसपी को लोकतंत्र में यकीन नहीं है और वह विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जुड़े दक्षिणपंथी छात्र संगठन से जुड़ने से रोक रहा है.
ये भी पढ़ें-
कृषि कानूनों पर सरकार का दावा- बार-बार किसानों को समझाने की कोशिश की, पीएम मोदी ने 25 से ज्यादा बार जिक्र किया