कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में मंगलवार को शालीमार रेलवे स्टेशन गेट नंबर 3 के सामने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता धर्मेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद पार्टी के युवा विंग के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया. धर्मेंद्र की हत्या के लिए टीएमसी बीजेपी को ज़िम्मेदार बता रही है और विक्की सिंह नाम के एक शख्स पर हत्या का आरोप लगा रहा ही.


टीएमसी के युवा विंग के कार्यकर्ताओं ने इस हत्या के विरोध में हावड़ा के बोटैनिकल गार्डन इलाके में जमकर उत्पात मचाया, आगजनी और तोड़फोड़ भी की. कार्यकर्ताओं ने विक्की सिंह के घर में भी तोड़ फोड़ और आगजनी की.


तृणमूल कांग्रेस के नेता और राज्य सरकार में मंत्री अरूप राय का आरोप है कि हत्या में बीजेपी का हाथ है, जबकि बीजेपी ने इन आरोपों से इनकार किया है. बता दें कि मृतक और आरोपी दोनों ही रियल एस्टेट का बिज़नेस करते थे. पुलिस आपसी रंजिश के एंगल से भी जांच कर रही है. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं हुई है.


ये भी पढ़ें:


आइसोलेशन सेंटर से भागने वाली महिला कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित, ट्रेन से गई थी आंध्र प्रदेश 


जैसलमेर के पूर्व शाही परिवार के वंशज ब्रजराज सिंह पंचतत्व में विलीन, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब