West Bengal Hooghly Violence: पश्चिम बंगाल में रविवार (2 अप्रैल) की शाम एक बार फिर हिंसा भड़क गई. हुगली जिले में रामनवमी (Ram Navami) की शोभायात्रा के दौरान दो समूहों में संघर्ष हो गया. इस दौरान पथराव, आगजनी की गई. इस कार्यक्रम में बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) भी मौजूद थे. इस घटना के बाद बीजेपी-टीएमसी में फिर से वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया. इससे पहले बंगाल के हावड़ा में भी बीते गुरुवार को रामनवमी के दिन हिंसा हुई थी. जानिए ताजा घटनाक्रम से जुड़ी बड़ी बातें. 


1. पश्चिम बंगाल के हुगली में रविवार को बीजेपी की शोभायात्रा के दौरान जमकर बवाल और पथराव हुआ. इस दौरान वाहनों में आग भी लगाई गई. ये घटना रिषड़ा थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर हुई. इस शोभायात्रा में बंगाल बीजेपी के नेता दिलीप घोष भी शामिल थे. 


2. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि लोग शोभायात्रा के साथ जगन्नाथ मंदिर जा रहे थे, उसी दौरान उन पर पथराव हुआ. आज कई जगहों पर शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से हो रही थी अचानक से किसी मोहल्ले से पत्थरबाजी की गई. गाड़ी के शीशे टूटे, लोगों को चोटें आई. बम की आवाज आई, मैंने हमारे लोगों से कहा शांति बनाए रखें. 


3. घोष ने कहा कि बीजेपी के पुरसुराह से विधायक बिमान घोष पथराव में घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने दावा किया कि शोभायात्रा में कई महिलाएं और बच्चे भगवा झंडे लेकर चल रहे थे. अचानक सड़क के एक ओर से उन पर पथराव किया गया. पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. मुझे और कुछ अन्य नेताओं को बचा कर वहां से निकाल लिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ देर तक मूक दर्शक बने रहने के बाद पुलिस ने अंतत: उन उपद्रवियों को खदेड़ दिया.


4. शोभायात्रा के दौरान हुई झड़पों के बाद हुगली जिले में 3 अप्रैल रात 10 बजे तक के लिए राज्य सरकार ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी. हुगली के हिंसाग्रस्त इलाके में धारा 144 लागू की गई. इसी बीच पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने राज्य में रामनवमी पर हुई हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा और तत्काल मदद का अनुरोध किया. 


5. बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस इस समय दार्जिलिंग में हैं. उन्होंने हुगली की घटना पर कहा कि गुंडों से सख्ती से निपटा जाएगा और दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. राज्य इस आगजनी और लूटपाट को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.


6. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि अतिरिक्त बल मौके पर पहुंच गया और दोषियों को आज रात ही पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा. इस तरह की गुंडागर्दी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को विफल करती है.  


7. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने सवाल किया है कि रामनवमी के दो दिन बाद शोभायात्रा निकालने की जरूरत क्या थी. तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता जॉयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि वे लोग रमजान के पाक महीने में रामनवमी की शोभायात्रा निकालने पर क्यों अड़े हुए हैं? रामनवमी की शोभायात्रा दो दिन बाद क्यों निकाली गई? बीजेपी राजनीतिक लाभ के लिए बंगाल में दंगे कराना चाहती है.


8. उन्होंने कहा कि कुछ संवेदनशील इलाकों में धार्मिक शोभायात्रा निकालकर बीजेपी दिक्कतें पैदा करना चाहती है. उन्होंने कहा कि वह ऐसे हालात पैदा कर रही है जिनमें राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की जा सके. मजूमदार ने दावा किया कि शोभायात्रा में शामिल लोग हथियार लिए हुए थे, जिससे लोगों में डर फैल गया.


9. पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने कहा कि बीजेपी जब भी रैली करती है तो हिंसा और आगजनी होती है. आज भी दिलीप घोष की अगुवाई में बीजेपी की रैली के दौरान भी यही हुआ. यह उनकी परंपरा बन गई है. यह पूरी घटना दिलीप घोष की पूर्व नियोजित थी. हमारी पार्टी बीजेपी के इस कृत्य की पूरी तरह से निंदा करती है. बीजेपी शासन में सांप्रदायिक दंगे बढ़े हैं. 


10. टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि हुगली में जो घटना हुई वह बीजेपी की पूर्व नियोजित थी. ये लोग रामनवमी के नाम पर अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. हम स्थिति का जायजा ले रहे हैं. बीजेपी देख रही है कौन ज्यादा हंगामा कर सकता है, दिलीप घोष या सुकांत मजूमदार. 


ये भी पढ़ें- 


Bihar Violence: 'बंगाल, बिहार में हिंसा पर पीएम मोदी चुप क्यों हैं?'- कपिल सिब्बल ने पूछा सवाल