West Bengal: हावड़ा और मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद तनाव बरकरार, इंटरनेट सेवाएं ठप, बीजेपी ने की ये मांग
West Bengal Violence: हावड़ा के बाद मुर्शिदाबाद के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी गई हैं. पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के पांचला बाजार इलाके में भी शनिवार को हिंसा की घटनाएं सामने आईं थी.
Prophet Muhammed Remarks: पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर देश के कई हिस्सों में बवाल जारी है. पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हुई हिंसा (Howrah Violence) के बाद शनिवार को मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में भी काफी बवाल मचा. मुर्शिदाबाद के रेजिनगर में शनिवार को उस समय तनाव फैल गया जब पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammed) के मसले पर विरोध रैली का आयोजन कर रही भीड़ को रोकने की कोशिश की. सड़कों पर नारेबाजी और तोड़फोड़ की गई. पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, जिसके बाद स्थिति और खराब हो गई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुर्शिदाबाद में बवाल के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बल पर पथराव किया, कथित तौर पर बम भी फेंके गये. फिलहाल तनाव बरकरार है. हावड़ा के बाद मुर्शिदाबाद के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी गई है. पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के पांचला बाजार इलाके में भी शनिवार को हिंसा की घटनाएं सामने आईं थी.
हावड़ा-मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा ठप
पश्चिम बंगाल सरकार ने शनिवार को हावड़ा में हिंसा के बाद भ्रामक सूचना के प्रसार पर रोक लगाने के लिए मुर्शिदाबाद जिले के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं को 14 जून तक के लिए निलंबित कर दिया है. पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि बेलडांगा पुलिस थाना क्षेत्र के बेलडांगा 1 ब्लॉक और रेजिनगर और शक्तिपुर पुलिस थाना क्षेत्रों को कवर करने वाले बेलडांगा 2 ब्लॉक में इंटरनेट सेवाएं 14 जून को सुबह छह बजे तक निलंबित कर दी गई हैं. पूरे हावड़ा जिले में 13 जून तक इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है और 15 जून तक उलुबेरिया, डोमजूर और पंचला जैसे कई क्षेत्रों में दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) की धारा 144 लागू कर दी गई है.
बीजेपी की क्या है मांग?
उधर, पश्चिम बंगाल के हावड़ा और मुर्शिदाबाद में तनाव को देखते हुए ने बीजेपी ने यहां केंद्रीय बलों को तैनात करने की मांग की है. पश्चिम बंगाल बीजेपी के एक डेलिगेशन ने शनिवार को राज्यपाल से मिलने के बाद पूरे राज्य में सेंट्रल पैरामिलिट्री फ़ोर्स यानी केंद्रीय सुरक्षा बल को लगाने की मांग की है. बीजेपी का कहना है कि बंगाल में जिस तरह का माहौल उसमें क़ानून व्यवस्था बरकरार रखने में प्रदेश की सरकार पूरी तरह से असफल है.
हावड़ा में कई पुलिस अफसरों का तबादला
पश्चिम बंगाल सरकार ने पैगंबर विवाद को लेकर हिंसाग्रस्त हावड़ा जिले में कई पुलिस अफसरों को बदल दिया है. प्रदेश की सरकार ने कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी को हावड़ा शहर का नया पुलिस आयुक्त बनाया है. कोलकाता पुलिस की DCP (दक्षिण पश्चिम) स्वाति भंगालिया को हावड़ा (ग्रामीण) का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. आदेश के अनुसार हावड़ा सिटी पुलिस आयुक्त सी. सुधाकर को कोलकाता पुलिस का संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है, जबकि हावड़ा (ग्रामीण) की पुलिस अधीक्षक सौम्या रॉय को कोलकाता पुलिस का डीसीपी (साउथ वेस्ट) बनाया गया है.
नूपुर शर्मा पर बंगाल में भी केस दर्ज
बीजेपी से सस्पेंड नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भी मामला दर्ज हुआ है. नूपुर शर्मा और पार्टी से निष्कासित नवीन जिंदल की ओर से पैगंबर के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को हावड़ा (Howrah Violence)() जिले के कई हिस्सों में भी विरोध प्रदर्शन के बाद प्रतिबंध लगाए गए थे. यहां भी प्रदर्शनकारियों ने पथराव करते हुए कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. कई जगह प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच भिड़ंत भी हुई. पथराव के दौरान कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए थे.
ये भी पढ़ें:
Jama Masjid: जामा मस्जिद प्रदर्शन मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन, 2 लोगों को किया गिरफ्तार