West Bengal Violence: 'कब तक हिंदू समुदाय पर हमले करती रहेंगी ममता', रामनवमी पर हिंसा के बाद बोलीं स्मृति ईरानी
West Bengal Violence: बंगाल में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद से टीएमसी और बीजेपी एक दूसरे के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. स्मृति ईरानी ने भी सीएम ममता बनर्जी पर कई गंभीर आरोप लगाए.
![West Bengal Violence: 'कब तक हिंदू समुदाय पर हमले करती रहेंगी ममता', रामनवमी पर हिंसा के बाद बोलीं स्मृति ईरानी west bengal violence smriti irani statement against CM mamata banerjee gave clean chit to stone pelters West Bengal Violence: 'कब तक हिंदू समुदाय पर हमले करती रहेंगी ममता', रामनवमी पर हिंसा के बाद बोलीं स्मृति ईरानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/94c3d8c8cabaf08199959c946191efd51679978304277131_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
West Bengal Violence Row: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने हावड़ा में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर निशाना साधा. स्मृति ने ममता बनर्जी पर जुलूस के दौरान पथराव करने वालों को क्लीन चिट देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा "सवाल यह है कि ममता कब तक हिंदू समुदाय पर हमले करती रहेंगी."
स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि यह पहली घटना नहीं है जो ममता के कार्यकाल में हुई है. इससे पहले 2022 में लक्ष्मी पूजा पर जब दलित पूजा कर रहे थे तो उन पर हमला किया गया था. उस समय भी वह चुप थीं. दरअसल, रामनवमी के जश्न के बीच हावड़ा में दो गुटों के बीच हुई झड़प में कई वाहनों में आग लगा दी गई थी. जुलूस के दौरान दंगाइयों ने सार्वजनिक और निजी संपत्तियों में तोड़फोड़ की और वाहनों में आग लगा दी थी.
अमित शाह ने भी लिया था स्थिति का जायजा
रामनवमी समारोह के दौरान हावड़ा में हुई हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार (31 मार्च) को आपराधिक जांच विभाग (CID) को जांच सौंपी. पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी सुनील चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने जांच शुरू की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से बात की और हावड़ा में हिंसा भड़कने की स्थिति का जायजा लिया था.
टीएमसी और बीजेपी आमने-सामने
पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख ने शुक्रवार (31 मार्च) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर रामनवमी समारोह के दौरान हावड़ा में हुई हिंसा की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से जांच कराने की मांग की थी. इस हिंसा के बाद से टीएमसी और बीजेपी के नेता एक दूसरे पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. इससे पहले ममता ने भी बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)