Birbhum Violence: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में 10 लोगों को जलाकर मारने का मामला गर्मा गया है. आरोप है कि बीरभूम जिले के रामपुरहाट में उपद्रवियों ने लोगों को घरों में बंद कर आग लगा दी, जिसमें एक ही परिवार के सात लोगों समेत दस लोगों की जल कर मौत हो गई. आग तो बुझ गई लेकिन सियासत को इससे खूब गर्मी मिली. आज इस मामले में पांच बीजेपी सांसदों का दल घटनास्थल जा रहा है. वहीं कांग्रेस ने भी ममता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.


कांग्रेस भी ममता सरकार पर हमलावर


कल टीएमसी के नेता घटना के बाद इलाके का दौरा करने गए तो आज पांच बीजेपी सांसदों का दल घटनास्थल पर पहुंचेगा. इससे पहले कल बीजेपी दल ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. अमित  शाह ने राज्य सरकार से 72 घंटे में रिपोर्ट मांगी है. विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने ट्वीट करके कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था तेजी से चरमरा गई है. पंचायत उपप्रधान (उप प्रमुख) की हत्या के बाद बीरभूम जिले के रामपुरहाट इलाके में तनाव और दहशत फैल गई है. भादू शेख कथित तौर पर कल शाम एक बम हमले में मारा गया था. गुस्साई भीड़ ने बाद में तोड़फोड़ की और कई घरों में आग लगा दी.


जांच के लिए SIT का गठन


पुलिस के मुताबिकभादू शेख सोमवार रात को स्‍टेट हाईवे- 50 से गुजर रहे थेतभी उन पर बम फेंका गया था. उन्‍हें घायल अवस्था में रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज ले जाया गयालेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी. इस मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. इसमें ADG वेस्टर्न रेंज संजय सिंह, CID ADG ग्यानवंत सिंह के अलावा DIG CID ऑपरेशन मीरज खालिद को शामिल किया गया है.


आरोप है कि टीएमसी के पंचायत नेता की हत्या के बाद भड़की भीड़ ने 10 घरों में आग लगा दी, जिसमें 10 लोगों की मौत हुई. हालांकि पुलिस दोनों घटनाओं को अलग बता रही है. पूरा सच तो जांच के बाद सामने आएगा, लेकिन पूरी घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है.


यह भी पढ़ें-


पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन बढ़े, जानें आज कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल और आपके शहर में क्या हैं नए रेट


नोवोवैक्स वैक्सीन को DCGI ने दी इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी, 12 से 18 साल के उम्र वालों को लगेगा यह टीका