कोलकातापश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राज्य में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. अब तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की करीबी और टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं. ये कयास शताब्दी के समर्थकों के फेसबुक पोस्ट से लगाए जा रहे हैं. शताब्दी रॉय साल 2009 से बीरभूम से सांसद हैं.


वायरल पोस्ट में क्या लिखा है?


दरअसल बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री रह चुकीं और सांसद शताब्दी रॉय के फैन पेज से पोस्ट किया गया है, ‘’आपका 2021 का साल बहुत अच्छा रहे. क्षेत्र के साथ मेरा नियमित अंतरंग संवाद जारी रहे, लेकिन आजकल कई लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं कई कार्यक्रमों में क्यों नहीं दिखती. मैं उन्हें बताती हूं कि मैं हर जगह जाना चाहती हूं. मुझे आप लोगों के साथ रहना पसंद है, लेकिन मुझे लगता है कि कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं आपके पास जाऊं.’’


पोस्ट में आगे लिखा है, ‘’मुझे कार्यक्रम की कई खबरें नहीं मिलतीं. अगर मुझे नहीं पता तो मैं कैसे जा सकती हूं? इसके साथ मुझे भी मानसिक पीड़ा होती है.  पिछले दस सालों में मैंने अपने घर से अधिक समय आपके या आपका प्रतिनिधित्व करने में बिताया है, काम करने की पूरी कोशिश करते हुए, दुश्मन भी इसे स्वीकार करते हैं तो इस नए साल में निर्णय लेने की कोशिश कर रही हूं ताकि मैं पूरी तरह से आपके साथ रह सकूं.’’


16 जनवरी को क्या निर्णय लेंगी शताब्दी रॉय?


आगे लिखा है, ‘’मैं आप सभी की आभारी हूं. 2009 से आपने मुझे समर्थन देकर लोकसभा में भेजा है. उम्मीद है भविष्य में भी आपका प्यार मिलेगा. बहुत दिनों बाद बंगाल की जनता ने मुझे शताब्दी रॉय के रूप में प्यार किया है. मैं भी अपना फर्ज निभाने की कोशिश करूंगी. अगर मैं कोई निर्णय लेती हूं तो शनिवार 16 जनवरी 2021 दोपहर 2 बजे तक सूचित करूंगी.’’


इस पोस्ट के बाद चर्चा जोर पकड़ रही है कि शताब्दी रॉय भी ममता के खेमे से दूर होने वाली हैं. हालांकि ये फैन पेज का पोस्ट है और अभी एबीपी न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है. शुभेंदु अधिकारी समेत ममता के कई करीबी हाल के दिनों में उनसे दूर हो चुके हैं.


टीएमसी के 41 विधायक बीजेपी की संपर्क में- कैलाश विजयवर्गीय 


उधर बीजेपी ने बंगाल को लेकर बड़ा दावा किया है. कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि टीएमसी के 41 विधायक उनके संपर्क में हैं. इतना ही नहीं सीएम ममता पर तुष्टिकरण का आरोप लगाने वाली बीजेपी ने उनपर निशाना साधा है. बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया है कि चरमपंथियों पर ममता की ‘ममता’ का नतीजा है कि बंगाल पश्चिमी बंग्लादेश बनता जा रहा है.


बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल को लेकर आज दिल्ली के केंद्रीय कार्यालय में दोपहर तीन बजे बीजेपी की अहम बैठक होगी. इस बैठक में बंगाल बीजेपी से जुड़े सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. गृह मंत्री अमित शाह भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


Army Day 2021: 15 जनवरी को क्यों मनाया जाता है आर्मी डे, जानिए इस बार क्या होगा खास


मायावती का हैप्पी बर्थडे लेकिन राजनीति में अभी हैप्पी दिन दूर