पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के आसार, दिल्ली में सामान्य रह सकता है मौसम
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में जम्मू-कश्मीर में कल तक हल्की से सामान्य बारिश और बर्फबारी होने की बात कही है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "16 मार्च से मौसम में सुधार होने की संभावना है. तब तक, हम दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में अनिश्चित मौसम की स्थिति की उम्मीद कर रहे हैं."
मौसम विभाग के अनुसार आज मार्च के चौथे पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है, जिसके चलते 14-15 मार्च तक हिमालय से लगे पहाड़ी राज्यों कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं. जबकि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में 15 मार्च तक कहीं-कहीं बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक हरियाणा, यूपी व राजस्थान के कई श्रेत्रों में आंधी व गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की गति करीब 20-30 किमी प्रतिघंटा रहेगी.
दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते सुबह के वक्त हल्की धुंध छाई रहेगी लेकिन आसमान साफ रहेगा. राजधानी दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में मौसम ने शनिवार को फिर अचानक करवट ली थी. दिल्ली में कल सुबह-सुबह हल्की बारिश हुई, जिस से दिल्ली-एनसीआर का तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गयी थी. यहां रविवार तक तापमान सामान्य रहने की उम्मीद है.
यूपी में आंधी-बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए भी अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार यूपी के कुछ स्थानों पर आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गयी है. इस दौरान हल्की बूंदाबांदी के भी आसार है. इस से श्रेत्र के तापमान में गिरावट के साथ लोगों को गर्मी से भी हल्की राहत मिलने का अनुमान है. राजस्थान के कोटा, जयपुर, भरतपुर सम्भाग तथा शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर जारी है. शेखावाटी क्षेत्र में आज कहीं कहीं ओलावृष्टि होने के आसार हैं. शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होगा तथा अगले 4-5 दिन राज्य में मौसम शुष्क रहेगा.
यह भी पढ़ें
ओडिशा विधानसभा में BJP विधायक ने की आत्महत्या करने की कोशिश, जानिए क्यों
नागपुर में लॉकडाउन के एलान के बाद बाजार में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का उल्लंघन